ग्वालदम-कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे अवरुद्ध, सेकड़ों यात्री रास्ते में फंसे
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 22 जुलाई। ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे पिछले करीब 12 घंटों से अवरूद्ध पड़ा हैं। जिससे गढ़वाल, कुमाऊं आने जाने वाले सैकड़ों यात्री मार्ग पर फंसे हुए हैं।
शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग थराली के पास बैनोली एवं माल्यापोड में मलुवा आने एवं पत्थरों के गिरने के कारण यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया है। बीआरओ के द्वारा दोपहर करीब 11 बजें बैनोली में तों मार्ग खोल दिया है। किंतु मल्यापोड़ में पहाड़ी से गिर रहें पत्थरों, बोल्डरों के कारण बीआरओ मार्ग को समाचार लिखे जाने तक नही खोल पाया हालांकि मार्ग को खोलने के प्रयास जारी है।
थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मल्यापोड़ में लगातार पहाड़ी से गिर रहें पत्थरों को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया हैं।