आईसीआईसीआई अकादमी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
देहरादून , 24 जून (उहि )।आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स ने आईसीआईसीआई बैंक, एनसीआर प्लाजा, हाथीबड़कला शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया l शिविर में जहाँ आईसीआईसीआई अकादमी के छात्र, शिक्षक, और आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया l

आईसीआईसीआई अकादमी देहरादून के प्रमुख अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि आईसीआईसीआई फाउंडेशन वंचित और जरूरतमंद को मुख्या धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके लिए हर संभव कार्य किये जा रहे है l आईसीआईसीआई अकादमी जरूरतमंद युवाओं को हुनर की ट्रेनिंग तो देती ही है साथ साथ उनकी आजीविका के लिए भी उनको मदद करती है l आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से समय समय पर बिभिन्न प्रकार की सामाजिक कार्य हमेशा ही की जाती है l
चिकित्सकों के अनुसार हमें हर 3 से 4 महीने पर रक्तदान करना चहिए इस से हम दूसरे को तो मदद करते ही है साथ साथ अपने शरीर पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है l शिविर से कुल 50 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया गया l