भारतीय नौसेना और जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के जहाजों ने समुद्री साझेदारी का अभ्यास किया
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (उहि ). भारतीय नौसेना के जहाजों शिवालिक और कदमत ने 13 जनवरी को बंगाल की खाड़ी में जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) के जहाजों उरगा और हीराडो के साथ समुद्री साझेदारी का अभ्यास किया। जेएमएसडीएफ के दोनों जहाज माइनस्वीपर डिवीजन वन का हिस्सा हैं और हिंद महासागर क्षेत्र में तैनाती पर हैं, जिसमें कैप्टन नोगुची यासुशी, कमांडर माइनस्वीपर डिवीजन के वन जेएस उरगा पर सवार हैं। अभ्यास का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना, रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना, दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी समझ और अंतर-संचालन (पारस्परिकता) को बढ़ाना और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना था।
समुद्री साझेदारी अभ्यास में समुद्री संचालन की एक विस्तृत श्रृंखला जिसमें उड़ान संचालन, फिर से रिफिलिंग और सामरिक युद्धाभ्यास शामिल थे। पूरे अभ्यास की योजना और संचालन एक गैर-संपर्क मोड में किया गया, जिससे कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का पालन किया गया।