आपदा ड्यूटी पर तैनात उद्यान निरीक्षक सोमेश आपदाग्रस्त, चोट लगने से घायल हायर सेंटर रेफर्
– प्रकाश कपरवान की रिपोर्ट –
जोशीमठ, 25 अगस्त। आपदा प्रभावित क्षेत्र पगनो ड्यूटी पर गए उद्यान निरीक्षक सोमेश भंडारी पत्थर की चपेट में आने से चोटिल हो गए थे,जिन्हें तत्काल सीएचसी जोशिमठ लाया गया जहाँ से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस बीच भारी बारिश के कारण पागलनाला टँगनी मे अवरुद्ध होने पर देर रात्रि को कोतवाली जोशीमठ द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि पागलनाले के पास मलबा आने से रोड ब्लॉक हो गया है जिसके दूसरी ओर एक घायल व्यक्ति फंसा हुआ है, जिसे मार्ग पार कराए जाने की आवश्यक्ता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ की टीम जोशीमठ से विकास रावत के नेतृत्व मे तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
उक्त घटनास्थल पर उद्यान विभाग के निरीक्षक सोमेश भंडारी को रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू अभियान चलाकर उक्त घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर स्ट्रैचर के माध्यम से बाधित मार्ग से पार कराकर दूसरी ओर लाया गया जहाँ से उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल सोमेश भंडारी को रात्रि को बेस हॉस्पिटल श्रीनगर पहुंचाया गया जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया है।