Front Page

बद्रीनाथ यात्रा शुरु होने को थोड़े दिन रह गये मगर जल संस्थान अभी भी सोया हुआ है

गौचर, 14 अप्रैल ( गुसाईं)। आगामी यात्रा सीजन शुरू होने में मात्र थोड़े दिन  शेष रह गये  है। बावजूद इसके डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद भी जल संस्थान क्षेत्र को पेयजल मुहैया कराने वाली टूटी पाइप लाइन को नहीं जोड़ पाया है। जिससे क्षेत्र में पेयजल संकट बना हुआ है।

क्षेत्र को पेयजल मुहैया कराने के लिए जहां प्राकृतिक श्रोतों से पाइप लाइन बिछाने के अलावा करोड़ों रुपए खर्च कर पेयजल लिफ्ट पंप योजना भी बनाई गई है। बावजूद इसके जल संस्थान के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र में पेयजल संकट गहराना आम बात हो गई है।

इस बार ताजा मामला क्षेत्र को पेयजल मुहैया कराने वाली प्राकृतिक श्रोत से बिछाई गई मुख्य पाइप लाइन के टूटने से पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से पालिका क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराया हुआ है। लेकिन ताजुब इस बात का है कि इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी विभाग टूटी पाइप लाइन को नहीं जोड़ पाया है। आगामी यात्रा सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन के नेतृत्व में तमाम मैराथन बैठकें आयोजित की जा रही है।

इन बैठकों में सभी विभागों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने को कहा जा रहा है। लेकिन जिस प्रकार से गौचर में जल संस्थान अपने कार्यों के प्रति लापरवाह बना हुआ है इससे प्रतीत होता है कि इस विभाग पर शासन प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। समय रहते क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था चाक चौबंद नहीं की गई तो बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ सकता है। महिला संगठन की अध्यक्ष उर्मिला धरियाल, पूर्व अध्यक्ष विजया गुसाईं, कंचन कनवासी, आदि का कहना है कि इस संबंध जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया गया है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!