Front Page

थराली में दूसरे दिन भी राधा-कृष्ण की एक भव्य झांकी निकाली गई

-थराली से हरेंद्र बिष्ट-

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अष्टमी के तहत थराली नगर क्षेत्र में दूसरे दिन भी राधा-कृष्ण की एक भव्य झांकी निकाली इस  जिसमें स्थानीय कृष्ण भक्तों ने भारी संख्या में भाग लिया।इस अवसर पर बेतालेश्वर महादेव मंदिर में एक भंडारे का भी आयोजन किया गया।


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर सुबह से ही भक्त थराली स्थित बेतालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटने लगे थें। दोपहर के समय राधा-कृष्ण की एक मनमोहक झांकी निकाली गई। जो थराली मुख्य बाजार से देवाल तिराहे तक गई और फिर वापस बेतालेश्वर मंदिर तक पहुंची इस झांकी में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का बालस्वरूप आकर्षण का केंद्र रहा।

इसके अलावा झांकी के दौरान भक्तों के द्वारा डांडिया नृत्य खेलते हुए भी मुख्य आकर्षण रहा। झांकी के दौरान भक्तों के द्वारा राधा-कृष्ण के जमकर जयकारे किए गए। इसके बाद मंदिर में देर तक भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता रहा।

इसके साथ ही यहां पर भंडारें का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने शिरकत की।इस मौके पर बेतालेश्वर महादेव मंदिर के महंत रजनीशानंद गिरी ने श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया। जबकि भंडारे में गंगा सिंह बिष्ट,प्रेम देवराड़ी, देवीदत्त उनियाल,विजय पुरोहित,मुन्ना नेगी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!