Front Page

अंकिता को न्याय देने की मांग को लेकर जनवादी महिला समिति ने किया प्रदर्शन और हत्यारों का पुतला दहन

देहरादून 25 सितंबर. प्रदेश में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों तथा अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा देने तथ अंकिता के परिवार के साथ न्याय करने की मांग पर जनवादी महिला समिति ने आज देहरादून के पटेल नगर के लालपुल पर जोरदार विरोध प्रर्दशन किया तथा सरकार का पुलला दहन किया तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया ।

महिला समिति ने अंकिता के मामले को स्थानीय जनता एवं मीडिया निरन्तर नहीं उठाता तो मामला रफा दफा होना निश्चित था ,क्योंकि अपराधियों का भाजपा व संघ परिवार से सम्बंध होना इसके लिए प्रर्याप्त था ।सरकार भी तभी चेती जब जनता ने जमकर विरोध स्वरूप आवाज उठायी ।

इसलिए निरन्तर सजग रहने की आवश्यकता है ।इस अवसर समिति की प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,महामन्त्री दमयंती नेगी ,एस एफ आई महामंत्री हिमांशु चौहान ,समिति की जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी ,सचिव सीमा लिंगवाल ,उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा ,पूनम आर्य ,शबनम ,विमला भट्ट रेखा चौहान ,सुनीता ,चन्दा ,लक्ष्मी रावत ,जानकी ,शाकुम्भरी रावत चुनु सती ,सत्या,कुसुम बिष्ट ,सत्या ,मालती शर्मा ,राजेश्वरी ,राधिका ,साधना ,केशा ,मीना ,यशोधरा आदि प्रमुख बड़ु संख्या में महिलाएं शामिल थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!