वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत को पत्नी शोक
देहरादून, 20 अक्टूबर। उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत की पत्नी का दिल्ली में देहान्त हो गया है। वह 63 वर्ष की थीं और अपने पीछे एक बेटी, दो पुत्र और पुत्रवधुवों सहित एक भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है। श्रीमती रावत का निधन दिल्ली के मैक्स अस्पताल में मंगलवार को हुआ।
श्रीमती रावत का आज बुधवार को हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार हो गया। उनको ज्येष्ठ पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर सूरतसिंह रावत के मित्रगण और परिजनों समेत उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश, बड़कोट-नौगांव आदि स्थानों से बड़ी संख्या में लोग अंतिम विदाई के लिये मौजूद थे। सूरत सिंह रावत का निवास उत्तरकाशी के बड़कोट में है लेकिन वह कुछ दिनों से सपत्नीक दिल्ली में अपने पुत्र के साथ रह रहे थे।