निर्वाचन पास वाले पत्रकारो की अलग मतदान व्यवस्था की मांग
देहरादून १४ दिसंबर (उ हि )।चुनावों के दौरान निर्वाचन पास वाले पत्रकारो को अलग मतदान व्यवस्था के लिए राजधानी के सैकड़ो पत्रकारों के हस्ताक्षर किये हुए मांग पत्र को आज मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार विक्रम श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या को सौपा दिया है।
अक्सर चुनावों के दौरान देखा गया है कि निर्वाचन पास वाले पत्रकारों के ऊपर समाचार संकलन करने का दबाव होता है जिसके कारण पत्रकार साथी मतदान स्थल पर भीड़ लगी होने के कारण लाईन में लगने से बचते है और वह मतदान से वंचित रह जाते है। मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है निर्वाचन आयोग में शत-प्रतिशत मतदान के पक्ष में लगातार प्रचार-प्रसार करता रहता है। लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में कार्य करने वाले बुद्धिजीवी वर्ग ही अगर मतदान से सिर्फ इसलिए वंचित रह जाता है क्योंकि उसको निष्पक्ष चुनाव की रक्षा हेतु समाचार संकलन करना होता है। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्य ने कहां की पत्रकारों की मांग जायज है वह व्यक्तिगत रूप से यह प्रयास करेंगे कि निर्वाचन पास वाले पत्रकारों के मतदान व्यवस्था अलग से की जाए।