न्यायिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आयोजित हुआ हरेला वृक्षारोपण कार्यक्रम
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 18 जुलाई। हरेला कार्यक्रम के तहत यहा सिविल जज जूनियर डिविजन के न्यायालय कैंपस में वृक्षारोपण का न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्तिकेय जोशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस मौके पर बद्रीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेंज थराली के सहयोग से कैंपस में विविध प्रजाति के पौधों का रोपण कर रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर थराली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल, एपीओ रमेश कुनियाल, अधिवक्ता हरिशरण शर्मा, न्यायालय के पैरोकार राकेश पटवाल, कनिष्ठ सहायक तनुजा, अलकनंदा भूमि संरक्षण रेंज थराली के सुरेंद्र बिष्ट, सरपंच महिपाल सिंह रावत आदि ने वृक्षारोपण के कार्यकाल में भाग लेते हुए पौधों का रोपण किया।
इधर थराली एवं देवाल रेंज के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया कि हरेला के पावन पर्व से आगामी 15 अगस्त तक दोनों रेंजों के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों, स्कूल, कालेजों, संस्थाओं, विभागों, जनप्रतिनिधियों आदि के सहयोग से वृहद रूप से वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत एक सइडूयू बनाया जा रहा हैं।इन कार्यक्रमों में वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।