तेज तर्रार कन्हैया कुमार कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI के अध्यक्ष नियुक्त

—uttarakhandhimalaya.in —
नयी दिल्ली, 6 जुलाई । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन मल्लिकाअर्जुन खडगे ने कन्हैया कुमार को पार्टी की छात्र शाखा NSUI का अध्यक्ष नियुक्त किया है। तेज तर्रार कन्हैया की नियुक्ति से NSUI में नयी जान डालने का प्रयास किया गया है। एनएसयूआई की स्थापना 9 अप्रैल 1971 को की गई थी। इंदिरा गांधी ने केरल छात्र संघ और पश्चिम बंगाल राज्य छात्र परिषद का विलय करके NSUI की स्थापना की थी।
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने माननीय कन्हैया कुमार को तत्काल प्रभाव से एनएसयूआई का इंचार्ज घोषित किया है।’ कन्हैया कुमार साल 2021 में कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे। इससे पहले वो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्य थे. वो जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जेएनयू में अपने भाषणों के चलते ही वो सबसे पहले चर्चा में आए थे।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) का पद लंबे समय से रिक्त था। इससे पहले रूचि गुप्ता एनएसयूआई की प्रभारी थीं। जिनके इस्तीफे के बाद से अब तक कांग्रेस ये पद को नहीं भरा था। रूचि गुप्ता के इस्तीफे के बाद करीब ढ़ाई साल से एनएसयूआई प्रभारी का पद खाली था। ऐसे में कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से कन्हैया कुमार को एनएसयूआई का प्रभारी नियुक्त किया है।
।