आपदा/दुर्घटना

कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने चमोली के हादसे पर शोक प्रकट किया

देहरादून 19 जुलाई ।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा ने जनपद चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे परियोजना के प्लांट में  करंट लगने से हुई दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
उन्होंनें कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना में 16 से  लोग असमय काल कल्वित हो गये हैं उनके परिजनों के लिए यह असहनीय दुःख है हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते परन्तु इस दुःख की घडी में पूरा देश उनके साथ है।  उन्होंने इस दुर्घटना मे मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
श्री करन माहरा ने इस दुर्घटना में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सुमित असवाल की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि श्री सुमित असवाल कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत कार्यकर्ता थे जिनके निधन से पार्टी संगठन को अपूर्णीय क्षति हुई है। हम सब कांग्रेसजन उनके परिजनों के साथ इस दुःख की घडी में बराबर के सहभाग हैं।
श्री करन माहरा ने जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमण्डल को घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने एवं पीड़ितों की मदद के लिए शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिये हैं।
चमोली घटी इस हृदय विदारक दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर एडवोकेट संदीप चमोली, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शीशपाल बिष्ट,  नवनीत सती  गिरीश पपनै आदि कांग्रेसजनों ने भी गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!