करण महरा 17 अप्रैल को संभालेंगे उत्तराखंड कांग्रेस की कमान , शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां
देहरादून 14 अप्रैल (उहि )।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा दिनांक 17 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, 21 राजपुर रोड़, देहरादून में पदभार गृहण करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा उनके भव्य स्वागत हेतु तैयारियां आरम्भ की गई है। इसी परिपेक्ष में 15 अप्रैल, को सभी जिला/शहर मुख्यालयों में स्वागत समारोह हेतु तैयारी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भव्य स्वागत का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए सभी जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियों को दिनांक 15 अप्रैल, 2022 को अपने-अपने जिला एवं शहर मुख्यालयों में तैयारी बैठकों के आयोजन के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने सभी जिला एवं महानगर कंाग्रेस कमेटियों से अपेक्षा की है कि मा0 प्रदेश अध्यक्ष जी के ऐतिहासिक स्वागत समारोह में ब्लाक, नगर व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। विजय सारस्वत ने बताया कि पद भार स्वागत समारोह में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।