बार-बार अवरुद्ध हो रहा है कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
पिंडर घाटी की लाईफ लाईन मानें जाने वाली कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को एक बार फिर से मौणा छिड़ा के पास फिर से बड़े-बड़े बोल्डर,पत्थर एवं मलबा आ जाने के कारण बार -बार अवरूद्ध हो रहा हैं।
लगातार रूक-रूक कर पत्थरों के गिरने के कारण बीआरओ को सड़क खोलने में खाशी दिक्कतें आ रही हैं हालांकि बीआरओ अधिकारियों के अनुसार सड़क को यातायात के लिए खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं।
विगत शनिवार को मौणा छिड़ा के पास अचानक पहाड़ी पहाड़ी दरकने के कारण पूरे 22 घंटों तक राजमार्ग अवरूद्ध हो गया था। जिसे बीआरओ के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया हैं उसी दिन से लगातार पत्थरों, मलबा गिरने के कारण आयें दिन अवरूद्ध होता आ रहा हैं। एक बार फिर से बुधवार की दोपहर को अचानक भारी मात्रा में मलुवा, पत्थरों व बोल्डरों के आने के कारण फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से सैकड़ों यात्री राजमार्ग में फस गऐ हैं। हालांकि बीआरओ के द्वारा मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं।