धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं को भोजन/प्रसाद की व्यवस्था की

-By Prakash Kaprwan

केदारनाथ,16सितंबर। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों के बाद केदारनाथ के तुर्थपुरोहितों को स्थाई आवास आवंटन न होने से नाराज तुर्थपुरोहितों द्वारा शनिवार से आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भगवान केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भोजन/प्रसाद की व्यवस्था की।

बीकेटीसी के सीईओ योगेन्द्र सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय व सदस्य श्रीनिवास पोस्ती के मार्ग निर्देशन मे शनिवार को केदारनाथ पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को न केवल बेहतर दर्शनों की व्यवस्था की गई बल्कि भोजन/प्रसाद की व्यवस्था भी समिति की ओर से की गई।

केदारनाथ धाम पहुंचे आंध्रप्रदेश,बेंगलुरू,बिहार व उत्तर प्रदेश आदि के श्रद्धालुओं ने बेहतर दर्शन एवं भोजन/प्रसाद की व्यवस्था के लिए बद्री-केदार मंदिर समिति व उत्तराखंड सरकार का आभार ब्यक्त किया है।

गौरतलब है कि केदारनाथ तीर्थपुरोहितों ने आवास आवंटन सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, देशभर से केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी के सीईओ योगेन्द्र सिंह,कार्याधिकारी आरसी तिवारी,बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवान सहित समिति के कार्मिकों ने सुबह से ही श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन एवं भोजन व्यवस्था की कमान संभाल ली थी जो पूरे दिन चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!