आजादी के अमृत महोत्सव पर बमोथ में आयोजित की स्टेट बैंक ने किसान गोष्ठी

Spread the love

–गौचर, से दिग्पाल गुसाईं–

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान यहां न्याय पंचायत मुख्यालय बमोथ में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से किसान गोष्ठी आयोजित की गई।
बुधवार को पंचायत भवन में संपन्न हुई गोष्ठी में एसबीआई शाखा कर्णप्रयाग के प्रवंधक विवेक कुमार तथा सिमली शाखा के प्रबंधक धीरज सिंह ने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाईं जा रहे विभिन्न योजनाओं किसान क्रेडिट, अटल पेंशन, फसल बीमा,पशु बीमा के अलावा खेती, पशु क्रय, वाहन आदि क्रय करने पर बैंक द्वारा दिऐ जाने वाले सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये योजनाओं से लाभान्वित होने की सलाह दी गई है। गोष्ठी में ग्रामीणों ने गांव में संचालित जउमा विधालय बमोथ को बैंक की समाजिक उत्थान योजना के तहत फर्नीचर क्रय हेतु आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की गई।
इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष गुड्डी देवी, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, पूर्व प्रवंधक एलपी लखेड़ा, राजकुमार, जगमोहन भट्ट, प्रमोद रावत, नागेंद्र नेगी, कमला लाल, चक्रधर चमोला, पूर्व महिला मंगल दल अध्यक्ष जशोदा मल्ल, हेमलता चमोली, आरती मल्ल, आशा देवी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, सरिता देवी, शकुंतला देवी, उमा देवी, अनीता देवी, राजेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!