धनपुर क्षेत्र के कीवी उत्पादक समाजसेवी बिक्रम बिष्ट का निधन

Spread the love

ललिता प्रसाद लखेड़ा
सिदोली / चमोली 2 फरवरी । सिदोली धनपुर क्षेत्र के दुगड्डा निवासी जनपद चमोली में कीवी फल उत्पादक एवं पूरे क्षेत्र में स्वरोजगारी, समाजसेवी बिक्रम सिंह बिष्ट का आकस्मिक निधन होने पर क्षेत्रीय जनता सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुःख करते हुये श्रद्धांजलि दी गई है।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जनपद में कीवी की फसल को बढ़ावा देने वाले तथा क्षेत्र में लोगों के मध्य स्वरोजगार के क्षेत्र में माहिर समाजसेवी बिक्रम सिंह बिष्ट का निधन होना बहुत ही दुखदाई खबर है। क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, देव भूमि पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष अनिल राणा, केएस असवाल, बीपी बमोला, एलपी लखेड़ा, दिग्पाल गुसाई, अरुण मिश्रा, देवेंद्र गुसाई, प्रदीप लखेड़ा, जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, कांग्रेस के गौचर नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, निवृतमान अध्यक्ष जयकृत बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष गौचर अंजू बिष्ट, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पंवार, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संदीप नेगी, केसी केडियाल, बिजेंद्र बिष्ट, सुदामा बिष्ट, सागर बिष्ट, विपिन बिष्ट, जगदीश प्रसाद देवली, नरेन्द्र रावत, अरविंद राणा, रविन्द्र रावत, शिक्षिका संगीता बहुगुणा, सुमन नेगी, अजय बिष्ट, एसके शैली, सुखदेव चौधरी, भारती रावत, यशोदा जग्गी, शिक्षक कल्याण सिंह चौधरी, शशिकांत, राकेश केडियाल आदि सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने शोकाकुल परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *