मीनाक्षीनामा: 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2023 : जानिए अपना राशिफल
By- Meenakshi Bisht
मेष (Aries): इस सप्ताह के मध्य तक व्यवसाय कर रहे व्यक्ति बेहतर फल की अपेक्षा कर सकते हैं। साथ ही व्यवसाय में उन्नति होगी व अच्छा लाभ होगा। कुछ नयी व्यावसायिक सांझेदारी आरम्भ होगी और पूर्व के सहयोगियों से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे।
सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा।
उत्तराधिकार में जमीन- जायजाद व धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।
इस सप्ताह आपको आर्थिक लाभ होने और विशेष रूप से शेयर बाजार से लाभ होने के योग बन रहे हैं।
नौकरी, उच्च शिक्षा या शोध के लिये विदेश जाने की योजना बना रहे व्यक्तियों को लाभ होगा व अच्छा समाचार मिलेगा।
वृषभ (Taurus): नयी व्यावसायिक सांझेदारी आरम्भ करने की योजना बना रहे व्यक्तियों को इस सप्ताह के लिये आगे बढ़ने व कागजात तैयार करने का परामर्श दिया जाता हैं।
जीवनसाथी के साथ सम्बन्धो में तो सुधार होगा, पर बातचीत व आचार- व्यवहार में जीवनसाथी आप पर भारी पड़ेगा।
आपको बच्चो के साथ सम्बन्धो को सुधारने पर काम करने का परामर्श दिया जाता हैं। उनके साथ संवाद बनाये रखे और मित्रवत व्यवहार करे तथा साथ ही जोर-जबरदस्ती से बचे।
कामकाजी पेशेवरों के लिये यह समय अच्छा हैं। उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त होने के साथ ही नयी परियोजनाओं व कार्यो का उत्तरदायित्व मिलेगा। अतः काम का बोझ वहां करने के लिये तैयार रहें।
उच्च शिक्षा या शोध के लिये विदेश जाने की सोच रहे व्यक्तियो को गम्भीरता के साथ अपनी इस योजना पर काम करने की सलाह दी जाती हैं।
मिथुन (Gemini): कुछ समय तक घर का माहौल गम्भीर व तनावपूर्ण रहेगा। वैसे आपके प्रतिद्वंदी व शत्रु इस सप्ताह ज्यादा सक्रिय नहीं हो पायेंगे।
इस सप्ताह के लिये आपको अपने सांझीदारो व सहयोगियों को व्यवहारकुशलता से काबू में रखने व किसी भी प्रकार के विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।
शोध व उच्च शिक्षा में लगे व्यक्तियों को इस सप्ताह अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
पिता के साथ ही बच्चो के साथ सम्बन्धो में सुधार होगा। पर आपको सम्बन्धो को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में काम करने व संवाद में निरन्तरता बनाये रखने का परामर्श दिया जाता हैं।
इस सप्ताह धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।
विवाह की राह देख रहे व्यक्तियो के इस सप्ताह भावी जीवनसाथी से मिल सकने और साथ ही नये सम्बन्ध आरम्भ होने के योग बन रहे हैं।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह के लिये आपको सार्वजनिक रूप से वक्तव्य देने व बातचीत करने में सावधानी बरतने, तथा विशेष रूप से समाचार माध्यमों में विवादित बयान देने से बचने का परामर्श दिया जाता हैं क्योकि इसके कारण आप कटु आलोचना का शिकार हो सकते हैं।
इस सप्ताह आपको बच्चो से खुशखबरी मिलेगी, और आपको गर्व की अनुभूति होगी।
विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देंगे, और अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
इस सप्ताह जमीन-जायजाद के उत्तराधिकार से जुड़े मसले सुलझने के योग बन रहे हैं।
कामकाजी पेशेवरों के लिये यह समय अच्छा हैं, और उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
इस सप्ताह कभी तो भाग्य आपका साथ देगा, पर हमेशा नहीं। वैसे सप्ताह के उत्तरार्ध में भाग्य का साथ मिलेगा, और आप भविष्य को ले कर कुछ बड़े फैसले कर पायेंगे।
सिंह (Leo): इस सप्ताह आपको परिवार से जुड़े कुछ विवादों का सामना करना पड़ सकता हैं। वैसे बातचीत व आचार-व्यवहार में आप परिवार के सदस्यों पर भारी पड़ेगे, और आपके लिये निर्णय ही उन पर थोपे जायेंगे। पर व्यवसाय से जुड़े निर्णयों में इस के एकदम उलट होगा, और जीवनसाथी आप पर हावी रहेगा।
घर या जमीन खरीदने की योजना बना रहे व्यक्तियों को इस सप्ताह सफलता मिलेगी। साथ ही आपको पिता का साथ व सहयोग मिलेगा।
इस सप्ताह के लिये आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती हैं।
शोध व उच्च शिक्षा में लगे व्यक्तियों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
सप्ताह के अन्त में आप कुछ अनाप-शनाप खर्च कर सकते हैं। अतः खर्च करने से पहले चार बार अवश्य सोचें।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह जीवनसाथी को आपसे कुछ ज्यादा ही अपेक्षाये रहेंगी, और इससे घर-परिवार में तनाव व्याप्त होने की सम्भावना हैं।
इस सप्ताह के मध्य में आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं।
सप्ताह के मध्य से परिवार के सदस्यों के साथ सम्बन्धो में सुधार होने के योग हैं।
इस सप्ताह आपके भाई-बहनो के साथ कुछ तीखे संवाद हो सकते हैं। वैसे निश्चिन्त रहे, इस से सम्बन्धो में प्रगाढ़ता ही आयेगी।
वैसे इस सप्ताह आपके प्रतिद्वंदी व शत्रु ज्यादा सक्रिय नहीं हो पायेंगे और उनका रवैया रक्षात्मक ही रहेगा।
आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती हैं।
कामकाजी पेशेवरों के लिये यह सप्ताह अच्छा रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आपको भोग – विलास की सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन, घूमने-फिरने के साथ ही जीवनसाथी पर काफी धन खर्च करने के लिये तैयार रहना चाहिये।
इस सप्ताह आप अपनी इच्छाओ, अभिलाषाओं व आकांशाओ को ले कर खुल कर साहस के साथ बातचीत कर पायेंगे।
इस सप्ताह घर का माहौल गम्भीर व तनाव से भरा रहेगा।
जमीन-जायदाद की खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे व्यक्ति आने वाले दो साल में अच्छा सौदा कर पायेंगे।
इस सप्ताह आपको अपने बच्चो के मसलो को ले कर व्यस्त रहेंगे और उनको नियंत्रण में रखने में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। उनके साथ संवाद बनाये रखे और मित्रवत व्यवहार करे तथा साथ ही जोर-जबरदस्ती से बचे।
इस सप्ताह आपके प्रतिद्वंदी व शत्रु पीठ पर वार कर सकते हैं। अतः आपको सावधान रहने का परामर्श दिया जाता हैं।
जीवनसाथी के साथ सम्बन्धो में प्रगाढ़ता आयेगी।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आपको परिवार के सदस्यों को विश्वास में लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और वह आपके विचारो से असहमत हो सकते हैं।
विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त करने और परीक्षाओ में सफलता प्राप्त करने के लिये काफी परिश्रम करना पड़ेगा।
वेतनवृद्धि व पदोन्नति के साथ ही अप्रत्याक्षित आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। पर साथ ही आपको karyasthal से जुड़ी राजनीति व उठा- पटक से सावधान रहने की सलाह दी जाती हैं।
कामकाजी पेशेवरों के लिये कठिन समय शुरू हो रहा हैं और इस से उनके तनाव के स्तर में वृद्धि होगी।
मकर (Capricorn): कामकाजी पेशेवरों के लिये यह समय अच्छा हैं और जल्द ही उनके काम का दबाव कम होगा।
इस सप्ताह आप अपने उत्तरदायित्वों को समर्पण व मेहनत से पूरा करेंगे, और आपके कार्यो व कर्तव्यनिष्ठा को उच्चाधिकारियों द्वारा सराहा जायेगा।
घर का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। परन्तु साथ ही पिता व अभिभावक के साथ सम्बन्ध तनावपूर्ण रहेंगे।
उच्च शिक्षा व शोध में लगे व्यक्तियो को वांछित व सही परिणाम प्राप्त करने के लिये संघर्ष करना पड़ेगा।
इस सप्ताह अप्रत्याक्षित आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं।
कुम्भ (Aquarius): इस सप्ताह आपको विशेष रूप से पेट व पाचन से जुड़ी समस्याओं के प्रति सावधान रहने का परामर्श दिया जाता हैं। ऐसे में आपको बाहर का खाने-पीने से बचना चाहिये।
व्यवसाय कर रहे व्यक्तियो की परिसम्पत्तियों में इस सप्ताह वृद्धि होगी।
सप्ताह के उत्तरार्ध में भाग्य निडर व साहसी व्यक्तियों का साथ देगा।
इस सप्ताह आपको पिता का साथ मिलेगा।
उच्च शिक्षा व शोध के नये अवसर प्राप्त होंगे और इन कार्यो में लगे व्यक्तियों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
मीन (Pisces): इस सप्ताह आप निर्णय लेने में उपरोह की स्थिति का सामना कर सकते हैं और साथ ही स्वयं से व समाज से कुछ ज्यादा ही अपेक्षायें रख सकते हैं। अवसाद व दुःख से बचने के दृष्टिगत आपको अपने लक्ष्यो को प्राप्त करने योग्य व यथार्थपरक रखने का परामर्श दिया जाता हैं।
वैसे इस सप्ताह निर्णय निर्धारण में पिता को सम्मिलित करने से लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह वैसे भी आपको पिता का साथ व आशीर्वाद मिलने ही वाला हैं।
इस सप्ताह काम को ले कर या फिर ऐसे ही घूमने-फिरने के लिये विदेश जाने के योग बन रहे हैं।
साथ ही इस सप्ताह आपको उत्तराधिकार में धन या जमीन-जायजाद भी मिल सकती हैं।
भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं। प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे।
(The post मीनाक्षीनामा: 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)
