क्षेत्रीय समाचार

कोटद्वार पुलिस ने चार लाख की स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार

 

-कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली —

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेकर चन्द सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह एवं सीआईयू प्रभारी मौ0 अकरम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा आज चेकिंग के दौरान झूला पुल बस्ती निवासी अभियुक्त मोहित पुत्र जसपाल को झूलापुल तिराहा गाड़ीघाट के पास से मोटर साइकिल में 35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 04 लाख रूपये बताई जा रही है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बाइक को सीज कर दिया गया है। अभियुक्त इससे पूर्व वर्ष-2020 में भी एनडीपीएस एक्ट मे जेल जा चुका है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को बरेली उ0प्र0 से सस्ते दामों में खरीदकर कोटद्वार में स्थानीय युवाओं को ऊँचे दामों में बेचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!