राजनीति

भूस्खलन प्रभावित पैनगढ़ गांव को आपदा से बचाने में घोर लापरवाही पर नेता प्रतिपक्ष ने धामी सरकार को आड़े हाथों लिया

-थराली से हरेंद्र बिष्ट

चमोली जिले के अंतिम गांव माणा से शुरू होने जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए माणा गांव जाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का थराली में रविवार देर सांय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब सरकार पिछले 3-4 वर्षों से भूस्खलन प्रभावित पैनगढ़ गांव के पीड़ितों का विस्थापन नही कर पाई हैं तों वह राज्य की जनता की हिफाजत के प्रति कितनी गंभीर है समझा जा सकता है।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए निकले यशपाल आर्य का थराली पैट्रोल पंप के पास एक भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थराली के पैनगढ़ गांव में हो रहे भूस्खलन और यहां रह रहे परिवारों के विस्थापन का मुद्दा विधानसभा के पटल में उठाने की मांग नेता प्रतिपक्ष से की वहीं कार्यकर्ताओ से पैनगढ़ गांव की स्थिति का जायजा लेने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार प्रभावितो की नहीं सुन रही है और लगातार ग्रामीणों द्वारा विस्थापन की मांग के बावजूद भी सरकार ग्रामीणों को विस्थापित करने में असफल रही है
वहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रही है और जनता के मुद्दों की लड़ाई भारत जोड़ो यात्रा के जरिये कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत, मीडिया प्रभारी विनोद चंदोला, राजेंद्र नेगी, नवनीत रावत, खीमानंद जोशी, महेश उनियाल आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!