राजनीति

गौचर पहुँचने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जबरदस्त स्वागत

गौचर से दिगपाल गुसाईं –

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पोखरी के खदेड़ मेले के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने जाने से पहले गौचर पहुंचने पर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका  फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार विकास व कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल हो चुकी है। विकास के लंबे चौड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। अंकिता हत्याकांड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों को बचान में लगी हुई है। सबूतों  को मिटाने के लिए पुलकित आर्य के रिजार्ट पर डोजर चलाने के बाद अब उसकी फैक्ट्री को भी जला दिया ताकि न रहे बांस और न बजे बांसुरी आर्य ने कहा कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है।अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। महसूस नहीं कर रहा है ऋषिकेश लक्ष्मण झूला में हुई अंकिता हत्याकांड 1 साल पहले थराली में पिंकी हत्याकांड शर्ट में हुए व्यक्ति की हत्या कांड लगभग 1 साल के अंतर्गत कहीं हत्याएं गांव का उत्पीड़न गरीबों का उत्पीड़न हो रहा है। हत्यारे बलात्कारी और उत्पीड़न करने वाले आज भी भी बेखौफ में घूम रहे हैं।लेकिन सरकार उनको सजा देने में नाकामयाब साबित हुई है।गैरसैण राजधानी के लिए हमेशा कांग्रेस साफ नजरिया रहा है। भाजपा का ग्रीष्मकालीन की घोषणा भी बेइमानी साबित हुई है। सरकार का केव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती भी अंकिता हत्याकांड से साबित हो गया कि भाजपा के शासनकाल में कितनी सुरक्षित है। आज प्रदेश की जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। कांग्रेस सरकार को हम सदन में जनता के मुद्दों पर घेरने का काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि है कि वह सड़क पर उतरकर इस गूंगी बहरी सरकार के काले कारनामों को जनता के बीच ले जाने का काम करें। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत,प्रदेश कांग्रेस के सचिव मुकेश नेगी, गौचर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील पवार,यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु पवार,पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष विजय प्रसाद डिमरी,कर्णप्रयाग नगर अध्यक्ष महेश खंडूरी,पूर्व जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख गौतम मिंगवाल,पूर्व दुग्ध संघ जिला अध्यक्ष राजेश्वरी नेगी,महिला नगर कांग्रेस अध्यक्ष रजनी लिंगवाल, पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष संदीप नेगी, महामंत्री मनोज नेगी,पूर्ण सिंह नेगी, गजपाल लाल,पूर्व सभासद लीला रावत, गैनी देवी, अशर्फी देवी, उमा देवी ,मदनलाल टम्टा , भवानी लाल,शिवलाल भारती, सुनील शाह, नागेंद्र रावत, सुरेंद्र सिंह बिष्ट,कैप्टन प्रताप सिंह खत्री ,संदीप कुमार,गौरव कपूर,एम एल राज,पंकज नेगी , पंकज भंडारी,विक्रम नेगी, अंकित कंडारी, हरीश नयाल, महावीर नेगी जी आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!