महाविद्यालय नागनाथ में भारत की जलवायु विषय पर व्याख्यान
पोखरी, 29 जुलाई (उहि )। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में भूगोल विभाग द्धारा भारत की जलवायु विषय पर व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया ,जिसमें भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 उपेन्द्र चौहान ने भारत की जलवायु के विभिन्न आयामों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.
अपने व्याख्यान में उपेन्द्र चौहान ने प्रेजेंटेन्शन के द्धारा व्याख्यान श्रृंखला में मौजूद प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं को जलवायु के विभिन्न आयामों के बारे में समझाया तथा इनके द्धारा पूछे गये प्रशनो के उत्तर भी दिये। अध्यक्षता भुगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डा अंजली रावत द्धारा की गयी । प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने कालेज में इस प्रकार के व्याख्यान श्रृंखला के आयोजित होने पर सभी प्राध्यापकों की प्रशसा की ।
इस अवसर पर डा वर्षा सिंह, डा नन्द किशोर चमोला, डा संजीव कुमार जुयाल, डा0 ए के श्रीवास्तव .डा0 कीर्ति गिल, डा 0 अनिल कुमार, डा0 शशि चौहान, डा0 कंचन सहगल, डा0 आरती रावत, डा0 प्रेम सिंह राणा, डा0 शाजिया, डा0 सुमनलता, डा 0अंजना, डा0 प्रियका, डा0 सोहनी, डा 0आयुश, डा0 चनद्रसुत, हरिओम एवं तमाम छात्र छात्राये मौजूद थे ।