क्षेत्रीय समाचार

राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में मतदाता जागरूकता पर हुआ भाषण कार्यक्रम

-uttarakhandhimalaya.in –

नरेन्द्रनगर, 3 अगस्त। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के ‘चुनावी साक्षरता क्लब‘ के तत्वावधान में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के तहत वाणिज्य विभाग और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मतदान के महत्व पर भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर अपने विचार प्रस्तुत किये।

बी0ए0 की छात्रा राखी गैरोला ने कहा कि 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यह हम सभी का अधिकार है और कर्तव्य भी। तो वहीं बी0ए0 टूरिज्म मैनेजमेंट के छात्र सुमित रावत ने कहा कि जवाबदेह सरकार बने इसके लिए अच्छे नेताओं का चुनाव अति आवश्यक है। बी0काॅम0 की छात्रा मनीषा राणा ने मतदान को लोकतंत्र का उत्सव बताया और कहा कि सही व्यक्ति के चुनाव करने से ही लोगों की समस्याओं का समाधान होता है।

बी0एससी0 के छात्र पवन धमान्दा ने मतदान को लोकतन्त्र में लोगों के बीच में से सही व्यक्ति के द्वारा सरकार के निर्माण को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने मत को प्रयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने चुनावी साक्षरता क्लब एवं कार्यक्रम के आयोजक विभागों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

काॅलेज के स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ0 हिमांशु जोशी ने इस वर्ष 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे छात्र-छात्राओं से वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया को साझा किया और साथ ही अपने वोट के प्रजातान्त्रितक मूल्य को समझने का आवाह्न किया। वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डाॅ0 आराधना सक्सेना ने प्रालोभन से दूर रहकर विवेक का प्रयोग करते हुए विगत सरकार एवं जन प्रतिनिधियों के कार्यों के मूल्यांकन को वोट देने का आधार बताया तो वहीं पत्रकारिता विभाग की प्रभारी डाॅ0 सृचना सचदेवा ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रतिनिधि सरकार की उपदेयता पर प्रकाश डालते हुए गांव से लेकर राज्य और देश के विकास में जनप्रतिनिधियों के सही चुनाव के लिए सभी का मतदान में प्रतिभाग करना और अपने मत का प्रयोग करने को महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में ‘चुनावी साक्षरता क्लब‘ के सदस्यों में डाॅ0 सोनी तिलारा, डाॅ0 संजय कुमार, डाॅ0 विजय प्रकाश भट्ट, डाॅ0 विक्रम बतर्वाल और डाॅ0 जितेन्द्र नौटियाल के साथ ही छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!