आपदा/दुर्घटना

नयी सड़क के मलबे से अवरुद्ध रहती है पुरानी सड़क, डीएम चमोली से की शिकायत

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 29 जुलाई। एनपीसीसी के द्वारा पिछले तीन वर्षों से निर्माणधीन कंडेई लगा ताजपुर मोटर सड़क से प्रतिवर्ष बरसात में मलवा आने के कारण इसके नीचे से गुजर रही देवाल-मंदोली-वांण के अवरूद्ध हो जाती  है इस समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से सम्पर्क करने पर उनके फोन स्विच ऑफ रहते हैँ।इस संबंध में देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने जिलाधिकारी चमोली को एक पत्र भेज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

जिलाधिकारी को भेजें एक पत्र में मिश्रा ने कहा है कि देवाल मंदोली -वांण मोटर सड़क के ल्वाणी गांव के पास से ताजपुर गांव तक मोटर सड़क का निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षो से किया जा रहा हैं। सड़क निर्माण के दौरान एनपीसीसी ने कटिंग के मलुवे को डंपिंग जोन में डालने के बजाय पहाड़ी पर डाल दिया गया हैं।जोकि पिछले दो सालों से बरसात के दौरान थराली -मुंदोली-वांण पर आता जा रहा हैं। और मुख्य सड़क यातायात के लिए अवरूद्ध होते आ रही हैं।

कहा है कि इस संबंध में क्षेत्रीय जनता के द्वारा लगातार एनपीसीसी को पहाड़ी से मलुवा हटाने की मांग किए जाने अथवा बरसात के दौरान थराली -वांण मोटर सड़क के किमी 23 में मशीन रखें जाने की मांग की जाती रही हैं। जिसे एनपीसीसी के द्वारा नजर अंदाज किया जाता रहा है। 15 से 20 हजार की आवादी वाले रूपकुंड क्षेत्र के ग्रामीणों को बरसात के दौरान इस स्थान पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ल्वाणी गांव में मुख्य मोटर सड़क पर नियमित यातायात संचालन के लिए नियमित मशीन की तैनाती किए जाने एवं एनपीसीसी के अधिकारियों को अपने मोबाइल स्विच ऑन रखने के निर्देश देने की डीएम से मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!