Front Page

पोखरी ब्लॉक के गावों में फैली लम्पी बीमारी, सैकड़ों पशु मरे, ग्रामीणों के समक्ष आजीविका का गंभीर संकट

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

विकास खण्ड पोखरी के अधिकांश गांवों में लपी बीमारी से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो चुकी है।  बैलों की जोड़ी टूटने और दुधारू पशुओं की मौत से खेती पर  निरभर कश्तकारों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है ।

लम्पी महामारी से निपटने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन भेजकर गांव गांव पशु चिकित्सकों की टीम भेजने की मांग की है। भाजपा नेता जितेंद्र सती, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख सत्येन्द्र बुटोला, हर्षवर्धन चौहान, डाॅo दिगपाल राणा, नेत्र सिंह बासकडी, बलराम नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि विकास खण्ड के चौड़ी, विनगढ, देवस्थान, रडुवा, कांडाई चंद्रशिला, जौरासी, सेम-सांकरी, नैल, नौली, गुणम, मसोली, सलना, तोणजी, किमोठा, बगथल, डुंगर ,पोगठा ,रौता ,कुजासू सहित तमाम ग्राम सभाओं में लपी बीमारी का सक्रमण फैलने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में मवेशी बीमार है क्ष।इस बीमारी से गायों ,बैलों ,बछड़ों के मुंह से लार टपक रहा है ,उनको बुखार आ रहा है तथा उनके बदन पर जगह जगह छाले फूट कर उनसे पानी निकल रहा है ।

अगर इस बीमारी का सक्रमण इसी तरह फैलता रहा और रोकने के प्रयास नहीं किया गया तो गांव के गांव पशु विहीन हो जायेगे , लपी बीमारी से बैलों के बीमार होने से लोग अपने खेतों की जुताई और बुआई नहीं कर पा रहे हैं तथा गायों के बीमार होने से लोगों के सम्मुख पीने के लिए दूध की समस्या पैदा हो गई है ।लिहाजा अभिलम्ब लपी बीमारी से ग्रस्त गांवो में पशु चिकित्सकों की टीम भेजकर बीमार मवेशियों का ईलाज करवाया जाय तथा स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण करवाया जाय जिससे वे लपी बीमारी के सक्रमण से बच सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!