घंटाकर्ण मंदिर में महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का विधिवत शुभारंभ
–गजा टिहरी से डी पी उनियाल–
नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के घंटाकर्ण मंदिर क्वीली डांडा में महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का विधिवत शुभारंभ देवता की ध्वजा एवं निशान पूजन कर किया गया।
इस अवसर पर विजल्वाण भ्रातृ मंडल अध्यक्ष पंकज विजल्वण एवं देवता के पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण, दीपक विजल्वाण के द्वारा हवन व पूजा करवाई गई। मुख्य पुजारी दर्शन लाल विजल्वाण, अनिरुद्ध मैठाणी , अनूप मदवाण, अरविंद विजल्वाण, जयंती उनियाल, मनोज पाण्डेय, विरेन्द्र दत्त, शक्ति प्रसाद ने सुबह से ढोल नगाड़े की थाप पर घंटाकर्ण देवता की पूजा अर्चना की।
पूजा अर्चना हवन में महायज्ञ के संयोजक डा0 जगमोहन सिंह सजवाण, अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण, पंकज विजल्वण, पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण, दीपक विजल्वाण, सत्येन्द्र सजवाण लाखी राम विजल्वाण, हिमांशु विजल्वाण, अमित सजवाण, मान सिंह चौहान, आनन्द सिंह खाती,धन सिंह सजवाण एवं विनोद विजल्वाण शामिल हुए ।
इस 11दिवसीय महायज्ञ में भक्तों ने श्रीमद देवी भागवत कथा, श्रीमद्भागवत कथा, रुद्री पाठ, विष्णु सहस्रनाम पाठ, सहित कई अन्य संकल्प लिए। प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा। आपको बता दें कि प्रातः काल देवता की पूजा अर्चना के साथ दोपहर 2बजे से महापुराणों का वाचन एवं शाम को शांयकालीन आरती की जानी है।
28मई को देवता की डोली व निशान गंगा स्नान करने देवप्रयाग जायेंगे और 29सुबह गंगा स्नान करने के बाद वापस मंदिर में आने कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 30मई को गंगा दशहरा पर्व पर महा यज्ञ पूजा,हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे के बाद समापन होगा, इसमें हजारों भक्तों के शामिल होने की सम्भावना है ।