श्रावस्ती में इनोवा कार के पेड़ से टकराने से हुआ बड़ा हादसा , छह लोगों की मोके पर मौत

Spread the love

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दर्दनाक हादसे में सड़क पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को थाना इकौना इलाके के कर्मोहना दकाही गांव में भगौती प्रसाद (70) की मौत की हो गई थी। इस पर लुधियाना में रहकर काम कर रहे पारिवार के 14 सदस्य इनोवा पीबी 29 एच 4067 से अपने गांव कर्मोहना दकाही थाना इकौना आ रहे थे। थाना इलाके के नेशनल हाइवे पर सोनरई गांव के पास शनिवार की सुबह चालक को झपकी आ गई।

इस वजह से इनोवा सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराकर खंती में पलट गई। हादसे में हीरालाल उर्फ शैलेंद्र गुप्ता (30) पुत्र बेकारु निवासी गांव कर्मोहना थाना इकौना, मुकेश कुमार पुत्र भगौती प्रसाद (30) निवासी कर्मोहना, पुत्ती लाल उर्फ अर्जुन पुत्र भगौती (28) निवासी कर्मोहना, वीरू उर्फ अमित पुत्र हीरालाल नौ वर्ष निवासी कर्मोहना, रामा देवी पत्नी रामफेरन (42) निवासी टेडवा थाना ललिया बलरामपुर और वाहन चालक हरीश कुमार पुत्र सोमनाथ (42) वर्ष निवासी अर्जुन कॉलोनी लुधियाना की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा, ननके उर्फ सुशील कुमार पुत्र भगौती परसाद (35) कर्मोहना, सुरेश कुमार पुत्र भगौती प्रसाद (42) निवासी कर्मोहना, नीतू पत्नी हीरालाल (28) निवासी कर्मोहना, नीलम पत्नी मुकेश (25), बबलू पुत्र गोपाल (8), सरिता पत्नी बबलू (30) ,रूही पुत्री बबलू (9), काव्या उर्फ लाडो पुत्री बबलू (5) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक इकौना संतोष कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंच कर जेसीबीकी मदद से वाहन को खंती से बाहर निकलवाया और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया। डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, आठ घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती प्राची सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने घटना स्थल का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक इकौना ने बताया कि सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!