बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से जमा हुए मलबे से कई मकान खतरे की जद में : आलू की फसल को भी भारी नुक़सान
गौचर, 30 जुलाई ( उ ही)। देर रात को हुई भरी बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से रानीगढ़ क्षेत्र के ढमढमा गांव में जमा हुए मलबे से जहां कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं वहीं आलू की फसल को भी भारी नुक़सान पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात भारी बारिश के आसमानी बिजली गिरने से ढमढमा गांव के सुरेंद्र सिंह,गुलाब सिंह की गौशाला व बाथरूम में दरारें पड़ने के साथ ही भूस्खलन से मकान व गौशाला खतरे की जद में आ गए हैं। वहीं गौपाल सिंह,यशपाल सिंह, जशवंत सिंह के खेतों में खड़ी आलू की फसल बर्बाद हो गई है।राजस्व निरीक्षक देवेंद्र कंडारी के अनुसार पी एम जी एस वाई सड़क का पुस्ता ढहने से यह नौबत आई है।इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब सिंह के अनुसार घटना की सूचना क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल को भी दे दी गई है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी ने शासन प्रशासन से शीघ्र घटना स्थल का मौका मुआयना कर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।