खेल/मनोरंजनसुरक्षा

सैन्य बहुल गांव सवाड़ में अमर शहीद मेला 7 दिसंबर से

-थराली से हरेंद्र बिष्ट–

आगामी 7 से 9 दिसंबर तक सैनिक बहुल गांव सवाड़ में 15 वॉ अमर शहीद मेले का आयोजन किया जाएगा।जिसकी तैयारियों को लेकर सवाड में आयोजन कमेटी की एक बैठक कर तैयारियों की आपस में जिम्मेदारियां सौंपी गई।

सैनिक बाहुल्य गांव आवाज में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि 7 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि एवं थराली की विधायक भूपाल राम टम्टा बतौर विशिष्ट अतिथि मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद तमाम स्कूल कालेजों, महिला मंगल दलों एवं राज्य की उत्कृष्ट सांस्कृतिक समितियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। 8 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी एवं बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी बतौर मुख्य अतिथि मेले का उद्घाटन करेंगे। 9 दिसंबर को मेले के समापन मौके पर देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू,हाटकल्याड़ी वार्ड के जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट एवं सवाड वार्ड की आशा धपोला बतौर मुख्य अतिथि मेले में शिरकत करेंगे। कहा गया कि मेले को भव्य बनाने के लिए सभी एक जुट होकर कार्य करेंगे।इस मौके पर सवाड़ की प्रधान कंचना मेहरा, जिपंस आशा धपोला, महिला मंगल दल अध्यक्ष बसंती देवी, युवक मंगल दल के प्रमोद धपोला,क्षेत्र पंचायत सदस्य दीक्षा मेहरा,धन सिंह धपोला,सोबन सिंह खत्री,देव सिंह मेहरा, महिपाल बिष्ट, त्रिलोक सिंह दानू, सुरेंद्र खत्री, गोविंद सिंह बिहारी, दलवीर बिहारी,प्रदीप बिष्ट,नंदन खत्री, रतन धपोला,खिलाप मेहरा आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!