सुरक्षा

कारगिल दिवस पर कांग्रेस भवन में शहीदों को याद किया गया

देहरादून,26  जुलाई   ( उ ही)।  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि   अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य  गाथा की प्रशसा करते हुए कहा कि भारतीय सेना विश्व की सर्वोपरि सेना है।

उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने कभी भी अपने सिद्वान्तों के खिलाफ समझौता नही किया। उन्होंने कहा कि आज तक जितने भी युद्ध  लडे़ गये उन्होंने अपनी ताकत और सूझबूझ से भारत के शीश को कभी भी झूकने नही दिया। उन्होंने कवि माखन लाल चतुर्वेदी के इन पक्तियों का जिक्र किया। ’’ मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ देना तुम फंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ पर जावें वीर अनेक’’ इन पंक्तियों को सुनकर हर देशवासी का रोम-रोम पुलकित हो जाता है। उन्होंने कहा कारगिल यु़द्व के वीर योद्धा कर्नल गुरप्रीत सिंह की बहादुरी भी युवाओं में नया जोष भरती है। ऑपरेशन विजय के बाद गनहिल की चोटी पर तिरंगा लहराकर देश का मान बढ़ाया। मैं उनके इस साहस को सैल्यूट करता हॅू।

कांग्रेस सैनिक विभाग के अध्यक्ष कै0 बलवीर सिंह रावत ने करगिल युद्ध में शहीद हुए जाबांजों को याद करते हुए कहा कि ’’ करगिल के शहिदों के शहादतों के गम में वतन के ऑसू धार बनकर रह गये, खून से लतपथ थे वह आंखिरी सांसों से अलविदा हमसे कह गये’’ इन पंक्तियों के साथ उन्होने करगिल युद्व में षहीद हुए जाबांजों को नमन करते हुए कहा भारत मॉ की गोद में ऐसे वीर जवान बार-बार जन्म लेकर भारत मॉ की रक्षा करते रहें।

इस असवर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी , महामंत्री पी0 के0 अग्रवाल, नीवन जोशी , मीडिया पेनेलिश्ट गरिमा महरा दसौनी, लक्ष्मी अग्रवाल, कै0 बलवीर िसह रावत, ले0 कर्नल एस0पी0 शर्मा, कर्नल मोहन सिह, मेजर हरि सिंह चौधरी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सुबेदार एम0एस0 नेगी, सु0मे0 सी0 एम0 भट्ट, सु0मे0 एस0एस0नेगी, सु0मे0 कृपाल सिंह नेगी, सु0 लक्ष्मण सिह, ह0 बलवीर सिह पंवार, ह0 प्रीतम सिंह सजवाण, कै0 आर0ए0षर्मा, सु0 रणवीर सिह चौधरी, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!