मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी, अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान/अल्लाह/ गौड / वाहे गुरू
हम प्रभू –
हम समाज में नफरत के बीज न उगनें दें…भाईचारे की डोर न टूटनें दें..
May you be blessed with kindness, patience, happiness, and love. Eid Mubarak.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों, विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को ईद-उल-फितर के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा देता है।