ब्लॉग

मीनाक्षीनामा : 28 अगस्त से 3 सितम्बर 2023 का राशिफल

by Meenakshi Bisht Aug 27, 2023

मेष (Aries)
: पिछले कुछ महीनों से आप काफी उथल-पुथल व तनाव भरे दौर से गुजर रहे हैं। अभी के लिये आपको धैर्य बनाये रखने व जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला ना लेने का का परामर्श दिया जाता हैं। उथल-पुथल व तनाव के इस दौर से आने वाले कुछ महीनों में आपको निजात मिल जायेगी।

घर व कार्यस्थल, इस सप्ताह दोनों ही जगह माहौल ख़ुशनुमा रहेगा और आपका ध्यान रोजमर्रा की परेशानियों की तरफ नहीं जायेगा।

इस सप्ताह आप खेल-कूद या रोमांचक क्रीड़ा में भाग ले सकते हैं, जहाँ आपको   अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और लोगो को प्रभावित करने का मौका मिलेगा।

नये सम्बन्ध बनाने व पुरानो को प्रगाढ़ करने के लिये यह समय अनुकूल हैं। यह सम्बन्ध आगे चल कर आपको फायदा पहुंचायेंगे। अतः लोगो से मेल-मिलाप बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करें।

इस सप्ताह आप कई सृजनात्मक कामों में व्यस्त रहेंगे।

नयी या फिर पहली नौकरी की राह देख रहे व्यक्तियों के लिये अगले 03 महीने निर्णायक सिद्ध हो सकते हैं। अतः ध्यान भटकने न दें, और मेहनत करने से ना चूकें।

इस सप्ताह आप काफी हद तक प्रतिद्वन्दियों व शत्रुओं को काबू में रख पाओगे।

वृषभ (Taurus): जमीन-जायजाद में निवेश करने व वाहन खरीदने के लिये यह समय उपयुक्त हैं। अतः अच्छा सौदा हाथ से ना जाने दें।

इस सप्ताह आप अपने घर को सजाने-संवारने, रख-रखाव व नया रूप देने पर समय, पैसे व संसाधनों को लगायेंगे। इससे आपको अच्छा महसूस होगा।

नौकरीपेशा होने की स्थिति में आप पहले से ही काफी मेहनत कर रहे हैं, पर हर बीतते दिन के साथ आपके काम का बोझ बढ़ेगा। अतः आपको संतुलन व धैर्य बनाये रखने और मेहनत करते रहने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस सप्ताह आप बच्चो के व्यवहार में आ रहे बदलाव को साफ़ महसूस करेंगे। बच्चे आपकी बात पर ध्यान देंगे और आपके कहे अनुसार काम करेंगे। पर आपको भी अनावश्यक दबाव बनाने व हावी होने की अपनी रणनीति में बदलाव लाना होगा।

अगर विदेश भ्रमण की योजना बना रहे हैं, तो वीसा व पासपोर्ट से जुड़ी आरम्भिक अड़चनों के बाद सफलता मिलेगी।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह कुछ अतिरिक्त उत्तरदायित्व मिलने से आपके काम का बोझ बढ़ सकता हैं।

इस सप्ताह आप शाब्दिक व गैर-शाब्दिक सम्प्रेषण में व्यस्त रहेंगे। विश्वास रखें – आपकी बात सुनी जायेगी और आपके विचारो को आदरपूर्वक स्वीकार भी किया जायेगा। पर सब ऐसे ही आसानी से नहीं होगा – आपको भी तैयारी व मेहनत करनी होगी।

सूर्य व शनि का समागम जहाँ एक ओर आपके वाक कौशल व चातुर्य को निखार रहा हैं, तो वहीं दूसरी ओर आपको व्यावहारिक भी बना रहा हैं। इस सप्ताह आप स्वयं को अभिव्यक्त करने में सहजता का अनुभव करेंगे। अतः अपनी बात व विचारो को आत्मविश्वास के साथ कहने से ना झिझके। याद रखे आत्मविश्वास के लिये तैयारी, जानकारी व ज्ञान के अलावा कोई अन्य सरल विकल्प नहीं हैं। अतः किसी बैठक, चर्चा, सम्मलेन या अन्य में प्रतिभाग करने से पहले सम्बन्धित विषय से जुड़ी सभी प्रासंगिक जानकारिया जुटाये और सम्भव होने पर समसामयिक उदाहरणों के माध्यम से अपनी बात रखने का अभ्यास करें।

आप इस समय निश्चित ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं। आपको धैर्य बनाये रखने और मेहनत करते रहने का परामर्श दिया जाता हैं। आखिर भाग्य भी तो साहस और धैर्य का ही साथ देता हैं।

कर्क (Cancer): आप शनि की ढईया के दौर से गुजर रहे हैं। अतः आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का परामर्श दिया जाता हैं। इस अवधि में बुजुर्गो को हड्डियों व ह्रदय सम्बन्धित विकारो के प्रति सतर्क रहना चाहिये।

अगर वेतनवृद्धि की राह देख रहे हैं तो समय अनुकूल हैं। इस सप्ताह अप्रत्याशित लाभ तथा धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

इस सप्ताह आपको परिवार के साथ खुशनुमा समय बिताने का मौका मिलेगा।

कार्यस्थल में तनाव से धीरे-धीरे मुक्ति मिलेगी, पर स्थितियों को सामान्य होने में अभी दो और माह लग सकते हैं।

कार्यस्थल से जुड़ी राजनीति में न उलझे तथा साथियो व उच्चाधिकारियों से जुड़े मसलो का निस्तारण सावधानीपूर्वक करें।

हो सकता हैं इस अवधि में आपके विचारो की व्याख्या उचित परिप्रेक्ष्य में न की जाये। अतः पारिवारिक समारोह हो या फिर सार्वजनिक अवसर, अपने विचारो को अभिव्यक्त करने के लिये शब्दों का चयन काफी नाप-तौल कर करें और उतना हो बोले जितना कि जरूरी हो।

सिंह (Leo): इस सप्ताह आप स्वयं व जीवनसाथी से जुड़े कुछ कड़े निर्णय ले सकते हैं।

साथ ही व्यवसाय से जुड़े होने की स्थिति में इस सप्ताह आप कुछ दूरगामी निर्णय ले सकते हैं, जिनसे भविष्य में भारी फायदा होगा।

इस सप्ताह आप कपड़ो, विलासिता की सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन आदि पर व्यय करेंगे।

समय बीतने के साथ पिता के साथ सम्बन्धो में सुधार आयेगा। बहुत सम्भव हैं कि आप इस अवधि में पिता की सहायता से कोई व्यवसाय आरम्भ करें।

इस सप्ताह एक साथ कई यात्राओं का योग बन रहा हैं।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानियो से राहत मिलेगी व स्वस्थ्य में सुधार आयेगा। साथ ही आप शत्रुओं व प्रतिद्वन्दियों पर नियंत्रण भी कर पायेंगे।

अगर आप लम्बी छुट्टी या विदेश भ्रमण की योजना बना रहे हैं, तो इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिये यह समय सर्वथा उपयुक्त हैं।

इस सप्ताह आप धार्मिक या मानवतावादी कार्यकलापों में भाग लेने  के साथ ही, धार्मिक कार्यो या जरूरतमंदो की सहायता के लिये दान कर सकते हैं।

इस सप्ताह के लिये आपको जमीन-जायजाद खरीदने या व्यवसाय को विस्तारित करने जैसे दीर्घकालिक फैसलों को टालने की सलाह दी जाती हैं।

कार्यस्थल में आपको साथियों व कार्मिको से जुड़ी समस्याओ को सावधानीपूर्वक हल करने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस सप्ताह आपको विगत में किये गये निवेश से लाभ होने के साथ ही वेतनवृद्धि के योग बन रहे हैं।

तुला (Libra): बड़े भाई, मित्रो व रिश्तेदारों के सहयोग से इस सप्ताह आपको भारी लाभ होगा, और साथ ही आप पूर्व में किये गये निवेश से भी लाभान्वित होंगे।

पिछले कुछ समय से जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को ले कर मतभेद हो रहे और सम्बन्धो में खट्टापन आ गया हैं। स्थितियों को सामान्य होने में अभी दो महीने और लगेंगे। वर्तमान में घर में शान्ति बनाये रखने के लिये आपको समझदारी दिखाने, अपनी सोच में लचीलापन लाने व विवाद को व्यर्थ न बढ़ाने तथा जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करने का परामर्श दिया जाता हैं।

पिछले कुछ समय से आपके बच्चो के व्यवहार में गम्भीरता व परिपक्वता आ रही हैं, और यह एक शुभ लक्षण हैं। बच्चो के साथ समय बिताने के साथ ही उन पर अनावश्यक दबाव बनाने से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

विद्यार्थी व शोधार्थी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे, और उनका सर्वांगीण विकास होगा।

वृश्चिक (Scorpio): पिछले कुछ समय से आप घर-परिवार से जुड़े कुछ मसलो को ले कर परेशान व तनावग्रस्त हैं। बहुत सम्भव हैं कि इस सप्ताह स्थितियाँ बेकाबू हो जायें। अतः आपको घर से जुड़ा हर छोटा-बड़ा काम संयम, सोच-विचार व सावधानी के साथ करने और हर निर्णय जीवनसाथी व परिवार के सदस्यों से परामर्श के उपरान्त, जहाँ तक सम्भव हो सहमति से लिये जाने का परामर्श दिया जाता हैं।

शत्रुओं को परास्त करने के किये यह समय अनुकूल हैं। अतः इस प्रयोजन पर ध्यान व ऊर्जा केन्द्रित करने से भविष्य में लाभ होगा।

अगर नौकरीपेशा हैं, तो यह समय आपके लिये अच्छा हैं। कुछ नये अवसरों के साथ ही इस अवधि में आपको अतिरिक्त उत्तरदायित्व भी मिल सकते हैं। इससे कार्यस्थल में आपकी स्थिति निश्चित ही सुदृढ़ होगी। पर साथ ही इस सब से आने वाले महीनो में आपकी दिनचर्या काफी व्यस्त होने वाली हैं और हो सकता हैं कि तब आप जीवनसाथी व घर-परिवार के लिये समय ही ना निकाल पाये।

अभी आपके दिमाग में काफी कुछ चल रहा हैं और उथल-पुथल व दुविधाओं के निवारण तथा शांति कि प्राप्ति के लिये आपको धार्मिक व आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लेने के साथ ही योग व ध्यान के लिये समय निकालने का परामर्श दिया जाता हैं। इससे निश्चित ही आपकी दुविधाओं का निवारण होगा और शांति कि अनुभूति होगी।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आप बच्चो के साथ सम्बन्धो में सुधार महसूस करेंगे। बच्चो के साथ समय बिताने के साथ ही उन पर अनावश्यक दबाव बनाने से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस सप्ताह आप कार्यस्थल के साथ ही छोटे भाई-बहन के साथ किसी गम्भीर विषय पर गहन चर्चा कर सकते हैं और इससे आपको ख़ुशी व संतुष्टि मिलेगी।

सप्ताह के आरम्भ में भाग्य आपका साथ देगा।

इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने, और जीवनशैली के साथ-साथ साफ-सफाई पर ध्यान देने का परामर्श दिया जाता हैं। अपने सोने-जागने का हिसाब रखे – सुबह जल्दी उठे, व्यायाम या घूमने के लिये समय निकाले, मोबाइल/ कंप्यूटर / टेलीविज़न से दूरी बनाये, सोने से पहले हल्का संगीत सुने, विशेष रूप से शाम / रात को भारी / तला-भुना खाने से बचे और समय पर सो जायें।

इस सप्ताह आप निश्चित ही अल्प अवधीय लाभ के दृष्टिगत जमीन-जायजाद पर निवेश करने का मन बना सकते हैं। वैसे इस निवेश के लिये दशहरा-दिवाली के आस-पास का समय ज्यादा मुफीद हैं। सो वर्तमान के लिये इस निर्णय को टालने का परामर्श दिया जाता हैं।

मकर (Capricorn):  यह सप्ताह आपका जीवन प्यार-मोहब्बत से लबरेज रहेगा। विवाह की राह देख रहे व्यक्ति इस अवधि में भावी जीवनसाथी से मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध सैहार्दपूर्ण रहेंगे। इस सप्ताह आपको जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने के लिये समय निकालना चाहिये। इस सप्ताह आपको जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बनाने का सुझाव दिया जाता हैं।

इस सप्ताह आपको तनाव से राहत मिलेगी और समय बीतने के साथ आपको लम्बे समय से परेशान कर रहे परिवार से जुड़े मसले भी सुलझ जायेंगे।

इस सप्ताह आपको विरासत में कोई सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

कार्यस्थल में स्थितियो में सुधार होगा। वेतनवृद्धि  के योग तो हैं, पर वृद्धि आपकी अपेक्षा से काफी कम होगी।

कुम्भ (Aquarius): इस सप्ताह आप और जीवनसाथी एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करेंगे। वैसे देखा जाये तो दोनों के ही तर्क उनके दृष्टिकोण  से ठीक होंगे। अतः संयत रह कर एक-दूसरे की बात सुने और बेकार की बहस व मनमुटाव से बचें, व बात को ज्यादा न बढ़ाये।

विवाह की राह देख रहे व्यक्ति इस सप्ताह भावी जीवनसाथी से मिल सकते हैं।

छोटे भाई-बहन के साथ रिश्तो में सुधार होगा और समय बीतने के साथ कड़वाहट में कमी आयेगी।

व्यवसाय को बढ़ाने के लिये सांझीदार खोज रहे व्यक्तियों को नया साथी मिलेगा। इस सप्ताह व्यापार में सफलता व लाभ के योग बन रहे हैं।

मीन (Pisces): वर्तमान में आप शनि की साढ़े साती के पहले चरण से गुजर रहे हैं।

इस सप्ताह आप परिवार व बच्चो के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, और साथ ही आपको उनकी सफलता व उपलब्धियों का जश्न भी मनाने का मौका भी मिलेगा।

इस सप्ताह जीवनसाथी आप पर हावी होने की कोशिश करेगा। अतः आपको संयत हो कर उसकी बात सुनने व विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

यदि अवकाश पर घूमने-फिरने व मौज-मस्ती के लिये विदेश जाना चाह रहे हैं, तो मनोकामना पूर्ण होने के योग बन रहे हैं।

इस सप्ताह आप दान-पुण्य से जुड़ा कोई काम करेंगे।

इस सप्ताह विद्यार्थी पढ़ाई – लिखाई में ध्यान लगायेंगे और अच्छा करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे व्यक्तियों को मेहनत तो करनी पड़ेगी, पर साथ ही सफलता भी मिलेगी।

भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं. प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे. 

(The post मीनाक्षीनामा: 28 अगस्त – 3 सितम्बर 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!