मीनाक्षीनामा – 26 जून से 2 जुलाई 2023- जानिए अगले सप्ताह का अपना भविष्य फल
by- Meenakshi Bisht
मेष (Aries): भाई- बहनों के साथ सार्थक संवाद के साथ ही कुछ स्थानीय यात्राओं का योग बन रहा है।
इस अवधि में आपकी निर्णय निर्धारण क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता हैं। अतः किसी भी तरह का पूंजीगत निवेश करने से बचें।
सम्भव है कि अनिश्चितताये आपके व्यवहार को आक्रमक बना दे।
कार्यस्थल पर आपसे कुछ ज्यादा ही अपेक्षाये हो सकती है, पर इससे घबरायें नहीं क्योंकि की गयी मेहनत से आर्थिक लाभ भी होगा।
आपका रुझान दान – पुण्य के कामों की ओर बढ़ सकता है और साथ ही आप माता-पिता को भी धन भेज सकते हैं।
इस अवधि में विद्यार्थियो का ध्यान पढ़ाई से भटकेगा नहीं।
वृषभ (Taurus): इस अवधि में आय में वृद्धि के साथ ही परिजनों के साथ समय व्यतीत करने के संयोग बन रहे है, परन्तु भाई-बहनो के साथ अनावश्यक बहस से बचना बेहतर होगा।
सप्ताह के आरम्भ में कुछ बड़े निर्णय लिये जा सकते हैं।
इस सप्ताह आपको कार्यस्थल में कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती हैं।
विद्यार्थियों के लिये यह समय अच्छा हैं।
सरसरी तौर पर कहें तो वृषभ राशि के व्यक्तियों के लिये यह सप्ताह खुशियों से भरा होने वाला हैं।
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि में बृहस्पति के नक्षत्र बदलने से आपके चेहरे पर रौनक लौटने वाली हैं और धीरे-धीरे ही सही पर आपके तनावमुक्त होने के संयोग भी बन रहे हैं।
इस अवधि में आर्थिक लाभ होने के साथ ही गैरजरूरी खर्चों में कमी आयेगी और आर्थिक नुकसान नहीं होगा।
बच्चो के साथ विवाद से बचें।
कर्क (Cancer): सप्ताह का आरम्भ निराशाजनक होने के साथ ही इस अवधि में जरूरी खर्चों में वृद्धि भी हो सकती हैं।
किसी भी प्रकार के पूंजीगत निवेश का निर्णय न लें।
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
इस अवधि में आपको जीवन से जुड़े कुछ तनावों से मुक्ति मिल सकती हैं।
सप्ताह के आखिर में कुछ आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं.
सिंह (Leo): इस अवधि में आपके द्वारा पूर्व में किये गये निवेश के सुखद परिणाम सामने आयेंगे और आर्थिक लाभ होगा।
लोहे, पेट्रोलियम पदार्थो व जमीन-जायजाद से जुड़े कारोबार शुरू करने के साथ ही कोई दूसरा व्यवसाय आरम्भ करने के लिये यह उपयुक्त समय हैं।
कई स्त्रोतों से लाभ होने के संयोग बन रहे हैं और आगे का समय आपकी उम्मीद से कहीं बेहतर होने वाला हैं।
कन्या (Virgo): बीमारियों से झूंझ रहें व्यक्तियों को इस अवधि में कुछ आराम मिलेगा।
नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों के लिये यह अच्छा समय हैं। आप नौकरी बदलने के साथ ही वेतन वृद्धि की माँग भी कर सकते हैं।
व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को निवेश से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
नया व्यवसाय शुरू करने के लिये यह सही समय नहीं हैं।
कार्यस्थल में माहौल अच्छा रहेगा और शांति बनी रहेगी।
तुला (Libra): इस अवधि में आपको मनःस्थिति में अचानक परिवर्तन (mood swing) से जुड़ी परेशानियों से निजात मिलेगी और जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे।
कार्यस्थल में छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, पर इनका समाधान भी हाथो-हाथ ही हो जायेगा।
इस अवधि में भाग्य आपके साथ हैं और आर्थिक लाभ के संयोग बन रहे हैं।
माता-पिता के साथ सम्बन्धो में प्रगाढ़ता आयेगी।
बच्चो से धीमी पर सुनिश्चित प्रगति की अपेक्षा रखें और अनावश्यक दबाव बनाने से बचें।
वृश्चिक (Scorpio): माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष रूप से खयाल रखें।
इस अवधि में आपको भी पेट से जुड़े विकारो का सामना करना पड़ सकता हैं। अतः बाहर खाने-पीने से बचें।
घर बनाने के साथ ही जमीन व वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं। अगर घर बन रहा हैं तो काम पूरा होने में समय लग सकता हैं।
इस अवधि में खर्चो में बढ़ोत्तरी होगी और परिवार में तनाव व्याप्त रहेगा। योग व ध्यान के लिये कुछ समय निकालने से फायदा होगा।
धनु (Sagittarius): इस अवधि में व्यवसाय से लाभ होगा और आप कुछ ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जिनसे भविष्य में भारी लाभ होगा।
अगर आप मधुमेह या शुगर के रोगी हैं, तो खान-पान को नियंत्रण में रखे और डॉक्टर की सलाह को मानें।
इस अवधि में आप भविष्य में उपयोग या फिर निवेश के लिहाज से जमीन खरीद सकते हैं।
पढ़ाई-लिखाई में बच्चो से पहले से बेहतर की उम्मीद कर सकते हैं, पर अनावश्यक दबाव बनाने से बचें।
मकर (Capricorn): इस अवधि में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे, और विशेष रूप से त्वचा सम्बन्धित विकारो को ले कर सावधान रहें।
इस अवधि में आपके पारिवारिक जीवन में सुधार आयेगा परन्तु इसके लिये आपको छोटी-छोटी बात पर जीवनसाथी के साथ उलझने से परहेज करना होगा।
कार्यस्थल में कुछ अच्छा होने के साथ ही सप्ताह के अन्त तक काम से जुड़ी चिन्ताओं से निजात मिलने के योग बन रहे हैं।
विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती हैं।
कुम्भ (Aquarius): इस अवधि में पढ़ाई व शोध से जुड़े कार्यो में प्रगति होगी और भाई-बहनों के साथ रिश्तो में प्रगाढ़ता आयेगी।
सप्ताह के आखिर तक व्यवहार में व्याप्त आक्रमकता का अन्त हो सकता हैं।
नौकरीपेशा लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं।
विद्यार्थियों के लिये यह समय अनुकूल हैं।
मीन (Pisces): परिवार के साथ समय बिताने के लिये यह समय अनुकूल हैं, परन्तु बच्चो की अनावश्यक माँगों को पूरा करने के फेर में न पड़े।
वेतनवृद्धि के राह देख रहे व्यक्तियों को सप्ताह के अन्त तक कुछ आर्थिक राहत मिल सकती हैं।
विदेश जाने की जुगत में लगे व्यक्तियों के लिये यह समय अनुकूल हैं और वह बोरिया-बिस्तर बांधना शुरू कर सकते हैं।
यह मंच आपको भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन का अवसर देता हैं। प्रश्न के साथ जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे।
(The post मीनाक्षीनामा – 26 जून से 2 जुलाई 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)
Aries: Expect stints of short trips and joyful communication with siblings.
Decision-making is however likely to be blurred and therefore avoid investing in houses or vehicles in this period.
You are likely to be surrounded by uncertainties, which could result in aggressive behaviour.
The situation at the workplace would be quite demanding, but the same would result in monetary gains.
You are likely to resort to charity, donation or spending on parents.
In this period students would concentrate on their studies.
Taurus: Expect a rise in income and look forward to spending quality time with family and friends. However, avoid an altercation with siblings and this is important.
The workplace would call for hard work.
The beginning of the week is favourable for decision making.
Students would fare well in their studies.
Overall, the week is going to be fun-filled and enjoyable.
Gemini: You would experience sudden glow in your face and feel relaxed – thanks to the changed position of Jupiter nakshatra.
In this period decision making would be smooth and familial tensions would come to an end.
Expect a salary hike or monetary gain. There would be distinct check on unnecessary expenditure and losses would be averted.
Avoid arguments with your kids.
Cancer: First half of the week could be frustrating.
Expenditure is likely to increase in this period, but on necessities.
Avoid decisions with regard to investment in property during this period.
Take good care of your health related issues.
Some tensions in life are likely to vanish.
Minor monetary gain could be expected towards the end of the week.
Leo: Expect rise in income or monetary gains as previous investments are likely to pay handsome dividends.
This is the right time for you to start a business relating to iron, petrochemicals or real estate. This is at the same time good period to take a plunge, and start a second business.
In this period you should expect benefits from multiple sources.
Amazing times await you.
Virgo: Those of you suffering from diseases are likely to feel relaxed.
Good times await job seekers, and you can venture out on a new job or seek a salary hike.
Those in business are however likely to face some hiccups related to investment.
This is not the right time for you to start a new business.
The environment at the workplace would however be favourable, and peace would prevail.
Libra: In this period your relations with your spouse would improve, and issues related to mood swings would eventually come to an end.
Expect petty issues at the workplace, but these would be resolved by the end of the week.
Luck is favourable, and you should expect monetary gains.
You are to enjoy your relations with parents.
Expect slow and steady progress from kids, and do not unnecessarily pressurise them.
Scorpio: In this period you have to take special care of the your parents.
Besides this, you might also experience gut related ailments. So take necessary precautions and desist eating out.
Construction of house, buying land or vehicle is on the cards. If the house is under construction, completion is likely to take time.
In this period you are to face rise in expenditure.
Tension is to prevail in the family. Practising Yoga or meditation is advised to maintain your cool.
Sagittarius: Expect profit in business. You are likely to take smart business related decisions that would fetch rich dividends in future.
If diabetic, mind your diet and stick to doctor prescribed diet plan.
You are likely to buy land for future use or investment purpose.
Those concerned about their children, some improvement can be expected in studies. However, do not unnecessarily pressurise them.
Capricorn: Be careful of health related issues, particularly skin related ailments.
Family life is likely to improve, but avoid arguments with spouse over petty issues.
You are likely to get a few benefits at workplace, and work related tension would vanish by the end of the week.
Students are likely to crack some competitive examination.
Aquarius: Expect improvement in the academic field.
Expect improved relationships with siblings.
Aggressive behaviour would come to an end by the end of the week.
Those in the job are likely to face hindrances.
Students are likely to fare well.
Pisces: Good time to enjoy with family members, but keep children under control and ignore their unnecessary demands.
Those struggling with salary rise could expect slight monetary gain by the end of the week.
Those wanting to go abroad can start packing their bags – a foreign visit is on the cards.
This forum provides you opportunity of seeking guidance on future course of action as also getting to know what is up on the cards for you. The question should be accompanied by date, time and place of your birth. Brief and precise questions would help us respond effectively.
The post Meenakshinama – 26 June to 2 July 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.