ब्लॉग

मीनाक्षीनामा – 3 से 9 जुलाई 2023

–by Meenakshi Bisht

मेष (Aries): इस सप्ताह आप परिवार के साथ खुशियों से भरा समय व्यतीत करेंगे, परन्तु आपको जीवनसाथी के साथ बहस से बचना होगा- विशेष रूप से सप्ताह के अन्त में।

आपको भाई-बहनों की ओर से कोई अच्छा समाचार मिलेगा, और साथ ही उनके साथ खुशनुमा समय बिताने का मौका भी।

इस अवधि में यात्रा के योग बन रहें हैं।

इस अवधि में आपके द्वारा दिये जाने वाले  व्याख्यान, प्रस्तुतीकरण या साक्षात्कार के परिणाम अत्यन्त सकारात्मक व उत्साहवर्धक होंगे। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा।

इस सप्ताह में आप आर्थिक लाभ की अपेक्षा कर सकते हैं।

आप बच्चो के व्यवहार में आक्रामकता महसूस कर सकते हैं। शांत रहे, और उनकी ऊर्जा को संरचनात्मक कार्यो पर केन्द्रित करने का प्रयास करें।

वृषभ (Taurus): वेतनभोगी व्यक्तियों की आय में वृद्धि होगी, पर साथ ही घरेलू खर्चो में भी बढ़ोत्तरी होगी।

कार्यस्थल में आपको अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ सकता हैं।  स्वयं को शौकिया क्रियाकलापों में व्यस्त रखें या फिर योग, ध्यान व चिंतन का सहारा लें।

सप्ताह के बीच के समय में कार्यस्थल में भाग्य आपके पक्ष में रहेगा।

लम्बे समय से ठंडे बस्ते में पड़े संयुक्त परिवार से जुड़े कुछ मसलों पर आप महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।

परिवार व मित्रो के साथ संवाद की स्थिति सुधरेगी।

इस सप्ताह में आपके विदेश यात्रा पर जाने के योग बन रहें हैं।

इस सप्ताह में आपको बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। बच्चो की ओर कोई लम्बे समय से प्रतीक्षित अच्छी खबर मिलेगी।

विद्यार्थियों के लिये यह सप्ताह अच्छा हैं।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह में वैवाहिक सुख अपने चरम पर रहेगा, परन्तु भाई-बहनो के साथ संवाद में कड़वाहट सम्भव हैं। विशेष रूप से सप्ताह के अन्त में छोटे भाई-बहन के साथ विवाद से बचें।

इस सप्ताह भाग्य आपके साथ हैं, और आप विरोधियों के साथ ही शत्रुओं को भी अपने पक्ष में कर पायेंगे।

इस अवधि में अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें।

आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं।

दबाव में आ कर किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त से बचें, अन्यथा इसका आपको लम्बे समय तक पछतावा रहेगा।

सप्ताह के अन्त में आपकी मनःस्थिति में परिवर्तन के योग बन रहे हैं।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह में जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे।

अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

इस सप्ताह कार्यस्थल में आपसे की जा रही अपेक्षाओं पर खरा उतरना आपके लिये किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

परिवार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं, और आपको अप्रत्याक्षित विरोध का सामना करना पड़ सकता हैं।

अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें, और जरूरत होने पर जल्द ही चिकित्सकीय परामर्श ले व तदनुसार ही काम-काज करें।

इस अवधि में आपको पेट से जुड़े विकारो का सामना करना पड़  सकता हैं। अतः अपने खान-पान को नियंत्रण में रखे, और बाहर का तला-भुना खाने से बचें।

सिंह (Leo): इस सप्ताह आपको सूर्य व बुद्ध के 11वे भाव में समागम से उत्पन्न बुद्ध आदित्य योग का लाभ मिलेगा और पूर्व में आपके द्वारा किये गये निवेश से अचानक धनप्राप्ति होगी।

इस सप्ताह नौकरी व व्यवसाय, दोनों से होने वाली आय में वृद्धि होगी, और अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।

इस सप्ताह के उपरान्त आपके जीवन में सुखद परिवर्तन के योग बन रहे हैं।

अगर आप वाहन या जायजाद से जुड़ा कोई सौदा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिये यह समय अनुकूल हैं।

अगर आप शेयर की खरीद-फरोख्त करते हैं, तो लाभ अर्जित करने के लिये यह समय मुफीद हैं।

इस अवधि में आप व्यवसाय से जुड़ा कोई बड़ा सौदा कर सकते हैं।

सरसरी तौर पर कहें तो यह सप्ताह आपके लिये अनेकों खुशियाँ ले कर आ रहा हैं।

कन्या (Virgo): जीवनसाथी के साथ अनबन सम्भव हैं। ऐसे में बातचीत में संयत रहें, और वाणी में मिठास बनाये रखें।

इस सप्ताह आप भोग-विलास की वस्तुओ पर निवेश कर सकते हैं।

विपरीत राजयोग के कारण नौकरी में अप्रत्याशित परिवर्तन होने या फिर पदनाम बदले जाने के योग बन रहें हैं, और यह सब अच्छे के लिये होगा।

सरसरी तौर पर यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगो के लिये शानदार होने वाला हैं।

स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानियों का सामना कर रहे व्यक्ति व्याधियों से  पूरी तरह  तो शायद मुक्त न हो पाये, पर उनके स्वास्थ्य में  सुधार जरूर आयेगा।

अधिक या फिर बाहर खाने-पीने से बचें।

साक्षात्कार के सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे।

तुला (Libra): यह परिवार से साथ खुशनुमा समय बिताने का समय हैं, अतः जीवनसाथी के साथ विवाद से बचें।

इस सप्ताह सभी को आपसे कुछ ज्यादा ही अपेक्षायें रहेंगी, और आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इस सप्ताह भाग्य आपके साथ हैं, अतः सार्थक परिणाम सामने आयेंगे।

इस सप्ताह अप्रत्याशित लाभ के योग बन रहे हैं, और पूर्व में किये गये निवेश से भारी लाभ होगा। यह समय अपने निवेश का लेखा-जोखा करने के लिये सर्वथा उपयुक्त हैं।

9 जुलाई 2023 के बाद शेयरो के आक्रामक लेन-देन से परहेज करें।

बच्चो से पढ़ाई-लिखाई में धीमी पर सतत प्रगति की अपेक्षा रखें, और अनावश्यक दबाव न बनायें।

वृश्चिक (Scorpio): आपने परिवार के साथ ही अपने काम-काज को संवारने के लिये निश्चित ही बहुत मेहनत की हैं और समय दिया हैं, परन्तु इस सप्ताह आपको इन दोनों ही क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

इस सप्ताह आपको काम से सम्बन्धित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये काफी दबाव का सामना करना पड़ेगा। कार्यस्थल में आक्रामक व्यवहार व दबाव बनाने की रणनीति का सहारा न ले।

निर्माण कार्यो, जमीन-जायजाद, लोहे व पेट्रोलियम पदार्थो के व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को कोई बड़ा लाभ नहीं होगा। परिणाम अपेक्षा से कहीं कम होने के कारण वर्तमान में आप निश्चित ही असंतुष्ट हो सकते हैं, पर सच मानिये आप सही राह पर हैं। अतः धैर्य बनाये रखें।

इस सप्ताह आपको माता-पिता से विरासत में कोई सम्पत्ति मिलने के योग बन रहे हैं।

सप्ताह के मध्य में आपको मनोदशा परिवर्तन (mood swing) का सामना करना पड़ सकता हैं।

अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

सरसरी तौर पर कहें तो यह सप्ताह आपके लिये कठिन होने वाला हैं।

धनु (Sagittarius): जीवनसाथी के साथ सम्बन्धो में मधुरता आयेगी, और साथ में समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।

जमीन या शेयर में निवेश करने के लिये यह समय उपयुक्त हैं, परन्तु कोई भी निर्णय लेने से पहले जीवनसाथी के साथ विचार-विमर्श अवश्य करें।

कार्यस्थल में माहौल अच्छा व अनुकूल बना रहेगा, और व्यवसाय में भारी लाभ होगा।

वेनत वृद्धि की राह देख रहे व्यक्तियों को हालाँकि कुछ समय धैर्य बनाये रखना होगा।

अपने जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला करने के लिये यह समय उपयुक्त नहीं हैं। इन निर्णयों को आप अभी के लिये टाल सकते हैं।

बच्चो के साथ अनावश्यक वाद-विवाद से बचें।

सरसरी तौर पर यह सप्ताह आपके लिये अच्छा व आनन्द दायक होने वाला हैं।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह आपको वेतन वृद्धि से सम्बन्धित सूचना मिल सकती हैं, और साथ ही कार्यस्थल में कुछ सुधार दिखायी दे सकता हैं, परन्तु साथ ही आपको कार्यस्थल में एकाग्रता बनाये रखने में कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता हैं।

कार्यस्थल की अन्दरूनी राजनीति के पचड़े में ना पड़े।

मानसिक शान्ति बनाये रखे, और साथ ही माता-पिता या वरिष्ठ अधिकारियो के साथ वाद-विवाद से बचें।

नौकरी बदलने या व्यवसाय आरम्भ करने के लिये यह समय उपयुक्त नहीं हैं।

परिवार को ले कर इस सप्ताह आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं।

स्वास्थ्य को ले कर कुछ परेशानिया सामने आ सकती हैं, पर इनका जल्द ही निदान हो जायेगा।

विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती हैं।

इस अवधि में आपके लिये धैर्य बनाये रखना उचित होगा, और इससे भविष्य में लाभ होगा।

कुम्भ (Aquarius): आपकी आदतों से जीवनसाथी के संयम का बाँध टूट सकता हैं, और व्यवहार में चिड़चिड़ापन दिखायी दे सकता हैं। अतः व्यर्थ के विवाद में न पड़े।

कार्यस्थल में माहौल सामान्य रहेगा, परन्तु जीवनसाथी के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्धो के लिये काम से जुड़ी चिन्ताओ को ढो कर घर तक ना ले जाये।

शेयर बाजार से जुड़े व्यक्तियों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता हैं।

वेतन वृद्धि की राह देख रहे व्यक्तियों को निराश होना पड़ सकता हैं, या फिर वृद्धि अपेक्षा से कहीं कम  हो सकती हैं।

नौकरी बदलने के लिये यह समय उपयुक्त नहीं हैं, अतः वर्तमान की नौकरी से चिपके रहें।

विद्यार्थियों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी, परन्तु परिणाम सुखद होंगे।

मीन (Pisces): सरसरी तौर पर मीन राशि वालो के लिये यह सप्ताह अच्छा हैं।

वेतन वृद्धि की राह देख रहे व्यक्तियों को हालांकि निराशा का सामना करना पड़ सकता हैं, या फिर वेतन वृद्धि अपेक्षा से कहीं कम हो सकती हैं।

आँख, खून व त्वचा सम्बन्धित विकारो का सामना कर रहे व्यक्तियों को उपचार से राहत मिलेगी। अतः शीघ्र ही चिकित्सकीय परामर्श लें।

बच्चे पढ़ाई-लिखाई में अच्छा करेंगे।

(The post मीनाक्षीनामा – 3 से 9 जुलाई 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!