क्राइम

मणिपुर की हैवानियत के खिलाफ गागरिक मंच ने ज्ञापन भेजा

देहरादून, 21 जुलाई।

मणिपुर में जारी हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर बलात्कार और हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की मांग को लेकर संयुक्त नागरिक मंच ने प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा है

संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को भेजे गये ज्ञापन मे कहा गया है की इस शर्मनाक घटनाक्रम पर सर्वोच्च न्यायालय का स्वत संज्ञान लेना और आपका आक्रोश आम जनमानस की प्रतिक्रियाओं का प्रतिबिंब है। हम सब भी इस घटना से शर्मसार हैं।

मांग कि गयी है की मणिपुर में मैतई और कुकी व नगा समुदाय के बीच जारी पारस्परिक दुश्मनी और विरोध के मूलभूत उन कारणों, जो इन जनजातियो मे मतभेदों का आधार बने हैं, को जड़ से समाप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। इनमें गवर्नमेंट लैंड सर्वे को रोका जाना, मैतई समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने परअंकुश लगाना, आदिवासी समुदाय को संरक्षित जंगलों से उजाडे जाने की मुहिम को रोकने, हथियारबंद जोमी रेवोल्यूशन आर्मी और कुकी नेशनल आर्मी जैसे संगठनों से अवैध हथियार जब्त करने के साथ-साथ सभी समुदायों में सांप्रदायिक सौहार्द पुनः कायम करना भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!