क्षेत्रीय समाचार

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह को ज्ञापन- गौचर में मेडिकल कॉलेज की मांग

–गौचर से दीपाल गुसाईं –

व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को सौंपे ज्ञापन में पालिका क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के साथ ही मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है।

गढ़वाल सांसद को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र की आवादी को मध्यनजर रखते हुए गौचर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किया जाना नितांत आवश्यक है।उनका कहना था इस मांग को लेकर क्षेत्र की जनता लंबे समय से संघर्षरत है लेकिन सरकार मानकों का हवाला देकर इस मामले को टरकाने पर तुली हुई है। इसके मानकों का शीथलीकरण किया जाना आवश्यक है ताकि इस चिकित्सालय का उच्चीकरण किया जा सके।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पार्किंग की जटिल समस्या बनी हुई है। इसके लिए बहुमंजिला पार्किंग बनाया जाना चाहिए। आवारा जानवरों व बंदरों से क्षेत्र की जनता खासी परेशान हैं इससे निजात दिलाया जाना चाहिए। गौचर में वर्षों से संचालित केन्द्रीय विद्यालय के नाम जमीन हस्तानांतरण न होने से विद्यालय को अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। यहां निर्माणाधीन ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य कर रही कंपनियों द्वारा जनसहयोग नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र की तमाम सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त हालत में होने की वजह से कास्तकार खासे परेशान हैं।

ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गौचर में वर्षों से कार्यरत सीमा सड़क संगठन के पास केवल सीमांत क्षेत्र की सड़कों का दायित्व रह गया है गौचर में इस इकाई के पास वैध,अवैध काफी जमीन है इस जमीन पर मेडिकल कॉलेज खुलवाया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!