सुरक्षा

उत्तराखंड के देहरादून, रूड़की और रानीखेत समेत 36 सैन्य अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू होंगे।

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल ( उहि )। रक्षा मंत्रालय ने आयुष मंत्रालय के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें पहला एमओयू 37 छावनी अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने के लिए है। इनमें उत्तराखंड के देहरादून, रूड़की और रानीखेत मिलिट्री हॉस्पिटल भी शामिल है। वहीं, दूसरा समझौता ज्ञापन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के 12 सैन्य अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने के संबंध में है। इन समझौता ज्ञापनों पर 20-22 अप्रैल, 2022 तक गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय विशाल समारोह वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए गए।इस कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक भी मौजूद थे।

इन समझौता ज्ञापनों पर आयुष मंत्रालय के विशेष सचिव श्री प्रमोद कुमार पाठक, डीजीएएफएमएस सर्जन वाइस एडमिरल रजत दत्ता और रक्षा संपदा की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती सोनम यांगडोल ने हस्ताक्षर किए

इस कदम से छावनियों में रहने वालों के साथ-साथ इन अस्पतालों पर निर्भर सशस्त्र बलों के कर्मियों के परिवारों व नागरिकों को आयुर्वेद की अच्छी तरह से स्थापित और समय पर जांच की गई चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी। ये आयुर्वेद केंद्र 1 मई, 2022 से पूरे देश में काम करना शुरू कर देंगे।

The list of 37 Cantonment hospitals is as follows:
1. Agra
2. Allahabad
3. Bareilly
4. Dehradun
5. Mhow
6. Pachmarhi
7. Shahjahanpur
8. Jabalpur
9. Badamibagh
10. Barrackpore
11. Ahmedabad
12. Dehuroad
13. Khadki
14. Secunderabad
15. Dagshai
16. Ferozepur
17. Jalandhar
18. Jammu
19. Jutogh
20. Kasauli
21. Khasyol
22. Subathu
23. Jhansi
24. Babina
25. Roorkee
26. Danapur
27. Kamptee
28. Ranikhet

30. Ramgarh
31. Mathura
32. Belgaum
33. Morar
34. Wellington
35. Amritsar
36. Bakloh
37. Dalhousie
The list of 12 military hospitals of AFMS is as follows:
1. Army
S No Military Hospital Command
1. Base Hospital Delhi Cantt Western Command
2. CH (WC) Chandimandir Western Command
3. CH (CC) Lucknow Central Command
4. CH (SC) Pune Southern Command
5. CH (EC) Kolkata Eastern Command
6. MH Jabalpur Central Command
7. MH Jaipur Southern Western Command
8. 166 MH, Jammu Northern Command
9. 151 BH, Guwahati Eastern Command
2. Navy
(a) INHS Asvini, Mumbai
3. Air Force
(a) CH (AF) Bangalore
(b) 11 Air Force Hospital, Hindon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!