Front Page

सेरा गांव में बाढ़ से हुए नुकसान का विधायक ने लिया जायजा

 

गोपेश्वर, 25 जुलाई। जिले के नंदानगर प्रखंड के बाढ़ पीड़ित सेरा गांव का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग चमोली को मोक्ष नदी पर सुरक्षा दिवालों के निर्माण का आगणन तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अचानक मोक्ष नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण सेरा गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे और लोगों के घर, गौशाला, खेत खलिहान क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस दौरान एक दर्जन से अधिक आवासीय मकानों और गौशालाओं को भारी खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं बड़ी संख्या में कृषि भूमि को भी भारी क्षति पहुंची है। मंगलवार को बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा सेरा गांव पहुंचे और नुकसान के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान गांव के अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह गुसाईं, शिवाराज सिंह, देवकी देवी, तारा देवी, बिजमा देवी, अनिता देवी, पार्वती देवी, महिपाल सिंह गुसाईं ने मोक्ष नदी के कारण हुए नुकसान के संबंध में विधायक को जानकारी दी। इस पर विधायक ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद नेगी को सेरा गांव को सुरक्षित रखने के लिए नदी के दोनों ओर सुरक्षा दिवालों के निर्माण की कार्य योजना तैयार कर स्वीकृति के लिए तत्काल शासन को भेजने के निर्देश देते हुए आपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तमाम भाजपा नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!