मोबाइल कंपनियों की संचार सेवा बौनी नजर आने लगी gauchar मेले में
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
मेले में उमड़ रही भीड़ के आगे मोबाइल कंपनियों की संचार सेवा बौनी नजर आने लगी है। इससे सूचनाओं के आदान प्रदान में मीडिया कर्मियों सहित उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मेले में उमड़ती भीड़ से मोबाइल कंपनियों की दूरसंचार सेवा पटरी से उतरती नजर आ रही। हालांकि गौचर क्षेत्र में दूरसंचार सेवाओं का पहले से ही बुरा हाल है।अब मेले में उमड़ रही भीड़ के आगे मोबाइल सेवाएं भी बौनी नजर आने लगी है। नेट सेवा के ठीक से काम न करने की वजह से समाचारों के आदान प्रदान में भारी दिक्कत आने लगी है। पूर्व में हुई मेला आयोजन की बैठकों में भी संचार कंपनियों से भी व्यवस्था में सुधार करने को कहा गया था लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि दूर संचार कंपनियों को उपभोक्ताओं से कोई लेना देना नहीं रह गया है।