उत्तराखण्ड की देहरी पर मानसून: कुछ क्षेत्रों में अत्यन्त भारी वर्षा: अपदा तंत्र सतर्क
-उषा रावत
देहरादून, 29 जून । हिमालयी राज्य उत्तराखण्ड में इस वर्ष के मानसून के प्रवेश के साथ ही मौसम विभाग ने कुछ पहाड़ी जिलों में भारी से भी अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी कर दी है। कपकोट जैसे स्थानों पर अत्यन्त भारी वर्षा दर्ज होने के साथ ही प्रदेश का आपदा प्रबंधन तंत्र सतर्क हो गया है।
अगले चौबीस घण्टों में उत्तराखण्ड के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के अनुकूल बताये गये हैं। राज्य मौसम केन्द्र ने 28 जुलाइ को 24 घटों के अन्दर उत्तराखण्ड में मानसून के प्रवेश का जो पूर्वानुमान जारी किया था वह सही साबित हो गया है। इसके साथ ही विभाग ने 29 जून को उत्तराखण्ड के नैनीताल बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की चेतावी भी जारी की थी। इसके साथ ही शेष जिलों में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 29 जून प्रातः 8 बजे तक प्रदेश के कई स्थानों में भारी से लेकर अत्यन्त भारी वर्षा हो चुकी थी। कपकोट में आज प्रातः 212 मिमी, खटीमा में 132 मिमी, लोहाखेत में 126 मिमी, बेरीनाग में 114 मिमी और बनबसा में 82 मिमी वर्ष दर्ज हुयी है। विभाग ने आने वाले समय में सामा में 207, खटीमा में 170, सौंग में 170और बनबसा में 78 मिी तक वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग के मानकों के अनुसार 2.5 से लेकर 15.5 मिमी तक वर्षा को हल्की, 15.6 से लेकर 64.4 मिमी तक मध्यम, 64.5 से लेकर 115.5 मिी तक भारी वर्षा, 115.6 मिमी से लेकर 204.4 मिी तक बहुत भारी और उससे अधिक को अत्यन्त भारी वर्षा माना जाता है।