अगले 4 दिन जारी रहेंगी झड़ियां, आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा
-uttarakhandhimalaya.in–
देेहरादून, 5 जून। देश के कई अन्य राज्यों की तरह हिमालयी राज्य उत्तराखण्ड में अगले 4 दिनों तक मानसूनी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। सोमवार को भी प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में कहीं कम तो कहीं बहुत अधिक वर्षा दर्ज की गयी। निरन्तर वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर भूस्खलन से मार्गों के अवरुद्ध होने की सूचना है। मौसम विभाग ने तीब्र वर्षा के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और भूस्खलन के साथ ही चट्टाने गिरने की चेतावनी भी दी है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में 5 जुलाइ को देहरादून,बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है। देहरादून में पूर्वाहन तक कई क्षेत्रों में भारी वर्षा होती रही। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 6 जुलाइ को भी देहरादून, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़
में हीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और कहीं कहीं-अति भारी वर्ष की संभावना है।
मौसम विभाग ने 7 जुलाइ को भी पीला एलर्ट जारी किया है साथ ही नैनीताल, चम्पावत तथा बागेश्वर जिलों में भारी वर्षा की संभावना के साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। इसी तरह 8 जुलाइ को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ और 9 जुलाइ को देहरादून, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल चम्पावत, तथा उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
विभाग द्वारा जारी एलर्ट के अनुसार भारी वर्षा के कारण इन दिनों संवेदनशील स्थानों पर हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। बिजली गिरने से जानमाल की हानि भी हो सकती है। नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। इसलिये नदी नालों के निकट की बस्तियों को सतर्क किया गया है। यह भी सलाह दी गयी है कि बिजली की गर्जना के समय बिजली से संचालित वस्तुओं का संचालन न करें तथा पेड़ों के नीचे शरण न लें।