Front Pageराजनीति

सांसद तीरथ सिंह रावत ने पोखरी ब्लॉक का दौरा कर जन समस्याये सुनी तथा अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये

पोखरी से राजेश्वरी राणा

गढ़वाल सांसद  तीरथ सिंह रावत ने  विकास खण्ड के पोखरी , हापला, चांदनीखाल, देवस्थान में जनसमपर्क कर लोगों की समस्यये  सुनी  और अधिकारियों-कर्मचारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिये । इस दौरान भाजपा  कार्यकर्ताओं ने  ढोल-नगाड़ों और  फूलमालाओं से उनका जोरदार  स्वागत किया।

इस अवसर पर सांसद तीरथ रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ पोखरी ब्लाक सभागार में बैठक  की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वे  जन-जन तक पहुंचाये।  जिससे आम  गरीब  को भी इन योजनाओं का लाभ  मिल सकें। भाजपा की डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य आम जनता  की समस्याओं का समाधान करना है । जबकि अन्य दलों ने केवल जनता को छलने का कार्य कर  सत्ता का भोग किया है।

सांसद तीरथ रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र  सरकार ने देश को आर्थिक रुप से मजबूत और  समृद्ध बनाने का कार्य  किया है ,पूरे गढ़वाल में  गढ़वाल में  सड़कों का जाल बिछा दिया गया है ,आज हमारा देश आत्म निर्भर  भारत बन गया है।

इस अवसर पर रौता के ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा ने रौता हरिशंकर मोटर मार्ग, को यातायात हेतू खोलने, सुधारीकरण तथा  राजकीय इंटर कालेज चौण्डी में शिक्षकों की नियुक्ति और  पेयजल की समस्या  की मांग सांसद तीरथ रावत के सम्मुख रखी । तमुण्डी के प्रधान अनुपसिंह नेगी ने चौपड़ा-नालडुगा -विरसण सैरा मार्ग तथा उडामाडा -रौता मोटर मार्ग के  सुधारीकरण की मांग रखी।  मसोली की  क्षेत्र पंचायत सदस्य  राधा रानी रावत ने राजकीय इंटर कालेज  गोदली में शिक्षकों की नियुक्ति और कालेज को  भूस्खलन से बचाने के लिये कालेज के नीचे सुरक्षा   व्यवस्था करने तथा पोखरी में पीएनबी बैंक की शाखा खोलने की मांग रखी तो सामाजिक कार्यकर्ता  मयंक पंत और  सांसद प्रतिनिधि  डा0 मातबर रावत ने कार्तिक स्वामी मंदिर  को पर्यटन के मानचित्र पर लाने तथा  मोहन खाल चोपता मोटर मार्ग के निर्माण की मांग  सांसद तीरथ सिंह रावत के सामने रखी  ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,  भाजपा  ग्रामीण अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी,नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सती, महामंत्री नारायण सिंह, भरत चौधरी, सांसद प्रतिनिधि डा0 मातवर रावत,  भाजयुमो प्रदेश सदस्य मयंक पंत,  विजयपाल रावत, दिनेश रडवाला, महामंत्री कुशाल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत, पुष्पा देवी, सुभाष रावत, दर्शन सिंह, विक्रम सिंह नेगी, वत्सला सती,अनुपसिंह नेगी , सज्जन सिंह नेगी, रमेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य अनूप, रामेश्वर त्रिपाठी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!