क्षेत्रीय समाचार

एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत नारायणबगड़ में लगा बहुउद्देशीय शिविर

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली,  28 मार्च।  एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत विकासखंड नारायणबगड़ में चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीण जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की।


मंगलवार को ब्लाक सभागार नारायणबगड़ में थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का शुभारंभ थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, एसडीएम रविंद्र जुवांठा, नारायणबगड़ ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर विधायक ने राज्य में पिछले एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों के साथ ही अपने द्वारा थराली विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी वरियता अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़क, चिकित्सालय, शिक्षा पर फोकस हैं। जिसमें उन्हें अपेक्षित सफलता भी मिल रही हैं।

इस शिविर में तमाम विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाल लोगों के मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनें रहें। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपचार करवाने वाले लोगों की देर तक लाइन लगी रही। इस दौरान विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया इसके साथ ही कई लाभार्थियों को चैक वितरण किए गए।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राकेश नयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत , महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष गणेशी देवी शाह, युवा मोर्चा के वीरेन्द्र सिंह मंडल महामंत्री मंजीत कठैत,कमलेश सती, विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन कनेरी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ हरपाल सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष मोनू सती, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भगवती सती, युवामोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!