श्रावण के पहले सोमवार को थराली में मांस की दुकानें बंद कराई गयीं
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
सावन महीने के पहले सोमवार को नगर पंचायत थराली ने नगर क्षेत्र की मीट की दुकानों को बंद कराया। इसके साथ ही पंचायत ने मांस विक्रताओं को इस पूरे धार्मिक महीने के सोमवार एवं मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने की अपील की।
सावन महीने के पहले सोमवार को ही नगर क्षेत्र की कई मीट की दुकानें आम दिनों की तरह ही खुली रही। जिस पर नगर क्षेत्र के कई लोगों ने आपत्ति उठाते हुए नगर पंचायत से हस्तक्षेप करने की मांग की। शिकायत पर नगर पंचायत प्रशासन ने तत्काल क्षेत्र में खुली मीट की दुकानों को बंद करवा दिया।इस दौरान आम नागरिकों की मांग पर मीट व्यापारियों से पूरे सावन के महीने में सोमवार एवं मंगलवार सप्ताह में दो दिन अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की गयी जिस पर अधिकांश मीट व्यापारियों ने हामी भी भरी हैं।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा देवी, व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत, प्रधान संगठन थराली के ब्लाक अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल,केशर सिंह, महावीर लाल,मनोज जोशी,महेश प्रकाश, विनोद,दीपक खंडूड़ी, सुरेंद्र, रोबिन, रजनी उनियाल, देवेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे।