भू स्खलन से थराली नगर पंचायत और स्कूल भवन को खतरा, रास्ते हुए बंद
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 18 जुलाई। गत रात्रि हुई भारी बारिश से नगर पंचायत थराली के कार्यालय भवन के आगे की दीवार गिरने के कारण जहां कार्यालय भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है वही इसके नीचे स्थित प्राइमरी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
इसके अलावा जीआईसी, जीजीआईसी थराली एवं कोटडीप जाने वाला पैदल रास्ता भी बंद हो गया था।जिसे नगर पंचायत के द्वारा खोल दिया है और स्कूल के लिए खतरनाक बने पत्थरों को हटाना शुरू कर दिया है। उधर नारायणबगड़ विकासखंड के केवर गांव में एक गौशाला टूटने के कारण एक गाय के बछरे की मौत हो गई। जबकि तीन गाय घायल हो गई है।
गत रात्रि हुई भारी बारिश के कारण पंचायत कार्यालय का पुश्ता ढहने के कारण उसका पत्थर, मलुवा प्राइमरी स्कूल, एवं कोटडीप जाने वाले रास्ते पर गिर गया। जिससे दोनों ही भवनों को खतरा उत्पन्न हो गया है। स्कूल भवन के खतरे को देखते हुए थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टेंकार कौशल एवं अवर अभियंता के साथ बैठक की जिसमें ईओ ने क्षतिग्रस्त दीवार के स्थान पर जल्द से जल्द वायर ट्रेड भर कर प्राइमरी स्कूल एवं नगर पंचायत के भवनों को सुरक्षित करने की बात कही। तहसीलदार ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों को होने वाले खतरे को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षावाल बनने तक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने पर विचार किया जा रहा हैं। उधर नारायणबगड़ के केवर गांव में बवानी लाल के मकान का पुश्ता ढह कर कमला लाल की गौशाला के ऊपर जा गिरा जिससे गौशाला में बधी तीन गाय घायल हो गई है जबकि एक बछरे की मौत हो गई है। थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसडीआरएफ एवं पुलिस के जवानों ने घायल गायों को बहार निकाल दिया हैं।