पिंडर नदी के किनारे बने अवैध निर्माण पर आखिर बुल्डोजर गर्ज़ ही गया
–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
आखिरकार नगर पंचायत थराली ने आज देर सांय मस्जिद मार्केट में पिंडर नदी के किनारे बने अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाएं टिन शेडो पर नगर पंचायत का बुलडोजर गर्ज उठा और देखते ही देखते सभी सातों टिनशेड़ो को ध्वस्त कर दिया गया हैं। अतिक्रमण पर हुई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अन्य अतिक्रमणकारियों में दहशियत छा गई है।
बताते चलें कि पूर्व चेतावनी के तहत गुरुवार को भी नगर पंचायत एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की एक टीम मस्जिद मार्केट में अवैध रूप से बनें टिन शेडो के ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची थी, लेकिन अतिक्रमणकारी व्यापारियों ने नगर पंचायत से इन टिन शेडो को खाली करने के लिए एक दिन की मोहलत मांगी थी,इस पर नगर पंचायत ने शुक्रवार दिन तक का समय इन अतिक्रमणकारियों को दिया था। सुबह से ही व्यापारी अपने टिनशेड़ो के कमरों से सामान निकालने के साथ ही टिनों को उखाड़ते रहें। किंतु सांय के समय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम पुलिस प्रशासन के साथ बुलडोजर लेकर अतिक्रमण स्थल पर पहुंची और टिनशेड़ो के अवशेषों को पूरी तरह से ध्वस्थ कर दिया गया हैं।