चमोली के पोखरी विकासखंड में शुरू हुआ हरेला पर्व
पोखरी, 16 जुलाई (उहि)। हरेला के अवसर पर चमोली जिले के पोखरी विकासखंड में भी वृहद वृक्षरोपण शुरू हो गया है।
आज 16 जुलाई को विकासखंड पोखरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताली कंसारी में हरेला कार्यक्रम मनाया गया जिसमें अनेक प्रकार के पौधों बांस बुरास देवदार आंवला आदि पौधों का रोपण किया गया ।
हरेला कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रीति भंडारी खंड विकास अधिकारी डीएस राणा उप कार्यक्रम अधिकारी सुभाष डिमरी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री देवेंद्र रावत श्री प्रदीप नेगी रोजगार सहायक कांता भट्ट ओम प्रकाश भट्ट ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह नेगी एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा हरेला पर्व का सफल कार्यक्रम किया गया