नीरज स्वर्ण से चूके , फिर भी इतिहास रच लिया : प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
नयी दिल्ली, 24 जुलाई (उहि )प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है।
नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। हालांकि नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं थी। उनका पहला थ्रो फाउल हो गया था, लेकिन इसके बाद नीरज ने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर भाला फेंका।
नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. हालांकि नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं थी। उनका पहला थ्रो फाउल हो गया था, लेकिन इसके बाद नीरज ने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर भाला फेंका।
इसके अलावा उन्होंने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर, तीसरे राउंड में 86.37 मीटर दूर और चौथे राउंड में 88.13 मीटर भाला फेंका। नीरज के इसी प्रयास ने उन्हें जीत दिलाई।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पहली बार 1983 में आयोजित की गई थी भारत ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज से करीब 18 साल पहले कांस्य पदक जीता था. जो साल 2003 में एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने जीता था। यह पदक लॉन्ग जंप में लिया गया था। इसके बाद भारत को कोई मेडल नहीं मिल पाया, लेकिन आज हरियाणा के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीता है और वह आज सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए हैं।