पिंडर घाटी के लोग नहीं कामयाब होने देंगे सांप्रदायिक तत्वों के नफरती अभियान को
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 10 जुलाई। हितेषी संगठन एवं ग्राम पंचायत समिति थराली ने इस क्षेत्र में हिंदू- मुस्लिम एकता एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एक दूसरे से भाईचारा बढ़ाने की अपील की हैं।
यहां ब्लाक सभागार हितेषी संगठन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में हिंदू, मुस्लिम एकता पर बल देते हुए दोनों समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखने पर बल दिया गया। बैठक में सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं एवं लोगो को आगे आ कर दोनों समुदायों के बीच बेहतरीन सामंजस्य बिठाने के लिए आगे आने की अपील की।
बैठक में बाहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फेरी लगाने आने वालें लोगों पर अंकुश लगाने जाना की आवश्यकता पर बल दिया गया और उनका हरहाल में सत्यापन करने की बात कही।
थराली समिति ग्राम समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत ने कहा कि सौहार्द और भाईचारे के लिए एकजुटता दिखानी होगी और सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ आ रही खबरों पर ध्यान नही देते हुए आपसे मे बने दशकों पूर्व के संबंधों को मजबूती प्रदान करने की अपील की। बैठक में प्रत्येक दूसरे माह हितेषी संगठन एवं ग्राम समिति की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर थराली व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत , सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह बिष्ट, उमेश पुरोहित,ब्प्रेम बल्लभ देवराड़ी, मयूर रहमान, समीर सिद्दीकी, जावेद, मत्युर रहमान आदि लोग मौजूद थे