Front Page

भोटिया जनजाति के मूल पर आपत्तिजनक टिप्पणी से उठा नया विवाद

—uttarakhandhimalaya.in —-

देहरादून, 23 फरबरी। भोटिया समाज पर चमोली के एक शिक्षक द्वारा फेसबुक पर की गयी टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस टिप्पणी को लेकर भेटिया समाज के लोगों ने गोपेश्वर थाने में उक्त शिक्षक के साथ ही फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को शेयर करने वालों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग से भी शिकायत कर डाली है। इस सम्बन्ध में आगमी 3 मार्च को समाज के लोगों ने गोपेश्वर में प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया है।
भोटिया समाज के एक प्रमुख चिन्तक एवं लेखक कुलदीप सिंह बम्पाल के अनुसार भगवती प्रसाद पुरोहित नाम के एक शिक्षक जो कि पहले गोपेश्वर कालेज में पढाते थे, ने बिना इतिहास और मानव विज्ञान की जानकारी के भोटिया जनजाति पर ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट कर दी जिससे भोटिया जनजाति के मूल के बारे में भ्रामक और अपमान जनक धारणा लोगों में फैल रही है। उक्त शिक्षक की उस अनर्गल टिप्पणी को कुछ लोगों ने फेसबुक पर शेयर करने के अलावा कुछ पोर्टलों ने भी शेयर कर दिया है। जो कि घोर आपत्तिजनक और निहायत गैर जिम्मेदारना हरकत है। इससे भोटिया जाति के गौरवमयी इतिहास को कलंकित करने का प्रयास किया गया है।

इस सम्बन्ध में चमोली के भोटिया समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने चमोली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भेंट कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में सर्व श्री धर्मेन्द्र सिंह नेगी ग्राम प्रधान हनुमान चटटी, लक्ष्मण बुटोला प्रधान सुकी, पुष्कर सिंह क्षेत्रपंचायत अध्यक्ष पेंग, देवेंद्र सिंह क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष लाता, लक्ष्मण सिंह क्षेत्रपंचायत अध्यक्ष मेहरगॉव, किशोर बडवाल क्षेत्रपंचायत अध्यक्ष माणा, पीताम्बरी पाल प्रधान बम्पा, जशोदा डांगला प्रधान गमशाली, सरिता देवी प्रधान कैलाशपुर, लक्ष्मी देवी प्रधान मेहरगॉव शंकर राणा प्रधान पेंग, शंकर सिंह प्रधान सेकोट, बलवंत सिंह प्रधान तोलमा, शोबन सिंह भंडारी प्रधान गरपक, रूद्र सिंह प्रधान द्रोणागिरि, मंगल सिंह प्रधान मलारी, देवेश्वरी देवी प्रधान जेलम, श्री लक्ष्मण सिंह रावत, प्रधान कोषा सहित जनपद के मूलनिवासी संघ के पदाधिकारी भी सम्मिलित रहे थे।

प्रतिनिधि मंडल का प्रशासन से भेंट करने का प्रयोजन यह था कि भोटिया समाज की सामाजिक स्वाभिमान पर तथाकथित डा० भगवती प्रसाद पुरोहित की आपत्तिजनक लेख Facebook पर पोस्ट किया गया था, जिसे कुछ लोगों द्वारा लगातार सार्वजनिक / सांझा करने के बावजूद माह व्यतीत हो जाने पर भी तथाकथित लेखक सहित सांझा करने वालों में से किसी की गिरफतारी न होने, यहाँ तक कि एक माह पूर्व श्री पुष्कर सिंह प्रधान द्वारा थाना में लिखित शिकायत करने पर भी अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज तक नहीं की गयी है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में उत्तराखण्ड राज्य जनजाति आयोग द्वारा थानाध्यक्ष को कृत कार्रवाई से रिपोर्ट करने हेतु दी गयी एक माह में की समयसीमा भी आज समाप्त हो चुकी है।
जिला प्रशासन की इस बेरूखी और डा० भगवती प्रसाद पुरोहित द्वारा अपने सामाजिक स्वाभिमान पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भोटिया समाज के आकोशित है। और इसको लेकर प्रतिनिधि मंडल ने दिनॉक 2 / 3 / 2023 तक इस प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ सभी अपराधियों की गिरफ्तारी व भगवती प्रसाद पुरोहित का निलंबन सुनिश्चित न होने पर दिनाँक 3/3/2023 से विशाल धरना प्रदर्शन करने की सूचना प्रशासन को दी है।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा यह भी बताया गया कि दिल्ली देहरादून व अन्य शहरों में रह रहे युवा भी अपने गौरवमय इतिहास, सामाजिक पहचान व स्वाभिमान की लडाई लडने के लिए बड़ी संख्या में मार्च की पहली सप्ताह में धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आने को उद्वेलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!